Markets

360 One WAM लेकर आई QIP, ₹2250 करोड़ जुटाने का प्लान; हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में उछला था नाम

360 One WAM क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 2,250 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। 19 सितंबर को कंपनी के बोर्ड ने इसके लिए मंजूरी दे दी। कंपनी यह अमाउंट QIP के एक या एक से अधिक राउंड में जुटाएगी। 360 One WAM का पुराना नाम IIFL Wealth & Asset Management था। यह वही कंपनी है, जिसका नाम अमेरिकी शॉर्टसेलिंग फर्म हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट में उछला था।

हिंडनबर्ग रिसर्च ने व्हिसलब्लोअर के हवाले से अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच के पास उन दो ऑफशोर फंड्स में हिस्सेदारी है, जिनका इस्तेमाल करके अदाणी समूह में कथित रूप से पैसों की हेराफेरी की गई। इन ऑफशोर फंड्स को कथित तौर पर IIFL Wealth & Asset Management (वर्तमान नाम 360 ONE WAM) मैनेज कर रही थी।

शेयर में गिरावट

360 One WAM के शेयर में 19 सितंबर को गिरावट है। शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 1104 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 2 प्रतिशत तक लुढ़का और 1056.10 रुपये के लो तक गया। कंपनी में प्रमोटर्स के पास जून 2024 के आखिर तक 15.79 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की कीमत पिछले 6 महीनों में 52.23 प्रतिशत बढ़ी है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top