FirstCry Share Price: बेबी और मदर केयर प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाले फर्स्टक्राय की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के शेयरों में 19 सितंबर को इंट्राडे में 7 प्रतिशत तक का उछाल आया। लेकिन बाद में यह तेजी हल्की पड़ गई। दो ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म्स BofA सिक्योरिटीज और मॉर्गन स्टेनली ने फर्स्टक्राय शेयर के लिए कवरेज शुरू किया है। BofA सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग के साथ 770 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। यह शेयर के 18 सितंबर को बंद भाव से 20 प्रतिशत ज्यादा है।
मॉर्गन स्टेनली ने फर्स्टक्राय शेयर के लिए ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 818 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह पिछले बंद भाव से लगभग 27 प्रतिशत ज्यादा है। फर्स्टक्राय का शेयर बीएसई पर 19 सितंबर को बढ़त के साथ 680 रुपये पर ओपन हुआ। जल्द ही इसने पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत की तेजी देखी और 688.90 रुपये के हाई तक गया। शेयर का बीएसई पर अब तक का रिकॉर्ड हाई 707.05 रुपये है।
FirstCry पर क्या है ब्रोकरेजेस का तर्क
BofA सिक्योरिटीज का कहना है कि फर्स्टक्राय कम प्रतिस्पर्धा वाले मदर एंड बेबी केयर बाजार में अच्छी स्थिति में है और इसका रेवेन्यू 21% सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी अगले 3 वर्षों में मार्जिन में 500 बेसिस पॉइंट्स का सुधार देख सकती है, जिससे वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2027 तक एडजस्टेड EBITDA में 57% CAGR से ग्रोथ का अनुमान है। अंतर्राष्ट्रीय विस्तार और ग्लोबलबीज दोनों ही अतिरिक्त विकास के अवसर प्रदान करते हैं। मॉर्गन स्टेनली का भी मानना है कि ब्रेनबीज सॉल्यूशंस अपने फर्स्टक्राय ब्रांड के माध्यम से भारत के बढ़ते चाइल्डकेयर बाजार का फायदा उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।
ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का शेयर 13 अगस्त को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था। बीएसई के डेटा के मुताबिक, लिस्टिंग डे पर क्लोजिंग प्राइस 678.25 रुपये से यह 5 प्रतिशत नीचे आ चुका है। वहीं रिकॉर्ड हाई से यह 9 प्रतिशत टूट चुका है।
Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।