एनर्जी एंड पावर कंपनी टोरेंट पावर के शेयरों में धुआंधार तेजी आई है। टोरेंट पावर के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 9 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1969.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं। टोरेंट पावर को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से 1500 MW का पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट (PSP) मिला है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 692 रुपये है।
टोरेंट पावर को मिले प्रोजेक्ट की डीटेल्स
टोरेंट पावर लिमिटेड (Torrent Power) एक सफल बिडर के रूप में उभरी है। कंपनी को पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट से 1500 MW/12000 MWh एनर्जी स्टोरेज कैपेसिटी खरीद के लिए 17 सितंबर 2024 को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) मिला है। महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (MERC) से जरूरी अप्रूवल मिलने के बाद महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड डीटेल्ड लेटर ऑफ अवॉर्ड इश्यू करेगा। डील के तहत पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट से MSEDCL को 40 सालों तक पावर सप्लाई की जाएगी।
एक साल में 170% से ज्यादा उछल गए कंपनी के शेयर
टोरेंट पावर (Torrent Power) के शेयर पिछले एक साल में 170 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। एनर्जी एंड पावर कंपनी के शेयर 18 सितंबर 2023 को 722.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 सितंबर 2024 को 1969.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक टोरेंट पावर के शेयरों में 110 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 942.25 रुपये पर थे, जो कि 18 सितंबर 2024 को 1900 रुपये के पार पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 65 पर्सेंट से अधिक तेजी आई है।
3 साल में शेयरों में 300% से अधिक की तेजी
टोरेंट पावर के शेयरों में पिछले 3 साल में 300 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 17 सितंबर 2021 को 482.20 रुपये पर थे। टोरेंट पावर के शेयर 18 सितंबर 2024 को 1969.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों में 600 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।