Uncategorized

50000% चढ़ गया यह सोलर स्टॉक, अपने शेयरों का बंटवारा कर चुकी है कंपनी

 

सोलर कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में गजब की तेजी आई है। वारी रिन्यूएबल के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 1685.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। पिछले 4 साल में वारी रिन्यूएबल के शेयरों में 50000 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3037.75 रुपये है। वहीं, वारी रिन्यूएबल के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 235.99 रुपये है।

4 साल में 50000% से ज्यादा उछले कंपनी के शेयर
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable) के शेयर पिछले 4 साल में 50363 पर्सेंट चढ़ गए हैं। सोलर कंपनी वारी रिन्यूएबल के शेयर 18 सितंबर 2020 को 3.34 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 सितंबर 2024 को 1685.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 4575 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक साल में वारी रिन्यूएबल के शेयर 566 पर्सेंट के करीब उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 18 सितंबर 2023 को 253.27 रुपये पर थे। वारी रिन्यूएबल के शेयर 18 सितंबर 2024 को 1685.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक वारी रिन्यूएबल के शेयरों में 284 पर्सेंट का उछाल आया है। साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 438.83 रुपये पर थे, जो कि 18 सितंबर को 1685 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं।

अपने शेयरों का बंटवारा भी कर चुकी है कंपनी
वारी रिन्यूएबल (Waaree Renewable) अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) भी कर चुकी है। कंपनी ने इस साल मार्च में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में बांटा है। इसके अलावा, कंपनी ने जुलाई 2014 में अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा भी दिया था। कंपनी ने 57:10 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 10 शेयर पर शेयरहोल्डर्स को 57 बोनस शेयर बांटे है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top