भारत सरकार ने पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स 1,850 रुपये प्रति टन से घटाकर जीरो कर दिया है। नई दर 18 सितंबर 2024 से लागू होगी। भारत सरकार हर 15 दिनों पर विंडफॉल टैक्स की समीक्षा करती है और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद इस टैक्स में भी कमी की जाती है। ब्रेंच क्रूड की कीमतें घटकर 75 डॉलर तक पहुंच गई हैं, जबकि अप्रैल में इसकी कीमत 92 डॉलर प्रति से भी ज्यादा थी।
30 अगस्त को किए गए पिछले बदलाव के मुताबिक सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को 11.9 पर्सेंट तक घटाकर 1,850 रुपये प्रति टन कर दिया था, जबकि इससे पहले यह टैक्स 2,100 रुपये प्रति टन था। यह रेट 31 अगस्त से लागू हुआ था। बहरहाल, यह दूसरी बार है, जब विंडफॉल टैक्स को जीरो किया गया है।