Uncategorized

PN Gadgil का स्टॉक पहले ही दिन 64 फीसदी चढ़ा, FY26 की अनुमानित आय के 35 गुना पर कारोबार कर रहा शेयर – pn gadgils

पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का शेयर मंगलवार को सूचीबद्धता के दौरान अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 64 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। आभूषण रिटेलर का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 308 रुपये यानी 64 फीसदी चढ़कर 788 रुपये पर बंद हुआ। शेयर ने कारोबार के दौरान एनएसई पर 848 रुपये के उच्चस्तर और 782 रुपये के निचले स्तर को छुआ जहां 2,000 करोड़ रुपये के शेयरों का कारोबार हुआ।

पीएन गाडगिल के आईपीओ को 60 गुना ज्यादा आवेदन मिले थे और कुल बोलियां 48,100 करोड़ रुपये की थीं। ज्वैलरी रिटेलर के 1,100 करोड़ रुपये के आईपीओ में 850 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए जबकि 250 करोड़ रुपये का ओएफएस था।

आखिरी बंद भाव पर पीएन गाडगिल का मूल्यांकन 10,692 करोड़ रुपये बैठता है। पहले दिन की उछाल के बाद कंपनी का शेयर वित्त वर्ष 26 की अनुमानित आय के 35 गुना पर कारोबार कर रहा है, जो अन्य सूचीबद्ध समकक्ष कंपनियों सेनको गोल्ड और तंगमायिल ज्वैलरी के बराबर है लेकिन कल्याण ज्वैलर्स और टाइटन कंपनी से छूट पर है जो 60 गुने से ज्यादा पर कारोबार कर रहे हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top