Uncategorized

टाटा मोटर्स DVR रद्द किए जाने का कार्यक्रम पूरा होने के करीब, स्टॉक एक्सचेंजों पर बेचे 1.15 करोड़ नए साधारण शेयर – tata motors sells 1 15 crore new ordinary shares on stock exchanges near completion of dvr cancellation program – बिज़नेस स्टैंडर्ड

नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के मुंबई पीठ से मंजूरी मिलने के साथ ही टाटा मोटर्स डिफरेंशियल वोटिंग राइट्स (डीवीआर) रद्द किए जाने का कार्यक्रम पूरा होने के करीब है। इसके बाद कंपनी ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर 1.15 करोड़ नए साधारण शेयर बेचे। इससे मिलने वाली रकम का इस्तेमाल इस योजना के तहत फ्रैक्शनल शेयर एनटाइटलमेंट और कर देनदारी में किया जाएगा।

टाटा मोटर्स का शेयर 1.33 फीसदी गिरकर 975 रुपये पर बंद हुआ। एक्सचेंज को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि स्वतंत्र ट्रस्टी ऐक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज अब पात्र डीवीआर शेयरधारकों को बिक्री की रकम का वितरण करेगा और एनटाइटलमेंट के मुताबिक उनके डीमैट खातों में बाकी नए शेयर जल्द क्रेडिट करेगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top