Uncategorized

इस कंपनी ने की 40 साल तक बिजली सप्लाई की डील, अब शेयर पर रहेगी नजर

Torrent Power share: टॉरेंट समूह की कंपनी टॉरेंट पावर को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड से 1500 मेगावाट की ‘पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज’ परियोजना मिली है। कंपनी ने कहा कि टॉरेंट पावर एक सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है और उसे पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज परियोजना से 1,500 मेगावाट/12,000 मेगावाट घंटा (एमडब्ल्यूएच) ऊर्जा भंडारण क्षमता की खरीद के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) से 17 सितंबर 2024 को आशय पत्र मिला।

40 साल तक बिजली आपूर्ति

महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग (एमईआरसी) से आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने के बाद एमएसईडीसीएल विस्तृत आवंटन पत्र जारी करेगा। डील के तहत पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज परियोजना से एमएसईडीसीएल को 40 वर्षों तक बिजली की आपूर्ति की जाएगी। बयान के अनुसार बिजली उत्पादन में सोलर और विंड की बढ़ती पैठ से मजबूत, विश्वसनीय और ट्रांसमिशन योग्य रिन्यूएबल एनर्जी पावर प्रोवाइड करने के लिए एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशन की जरूरत है। कंपनी ने कहा कि उसने कई राज्यों में पंप्ड स्टोरेज परियोजना के लिए जगह की पहचान की है।

बता दें कि कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि उसकी 25,000-35,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ लगभग 5,000 से 8,000 मेगावाट पंप्ड स्टोरेज क्षमता स्थापित करने की योजना है।

शेयर का हाल

टॉरेंट पावर के शेयर की बात करें तो यह 1779.95 रुपये पर है। बीते मंगलवार को ट्रेडिंग के दौरान शेयर लाल निशान पर बंद हुआ। अब बुधवार को इस शेयर पर नजर रहेगी। बता दें कि शेयर 31 जुलाई 2024 को 1,906.55 रुपये के 52 वीक हाई को टच किया था। वहीं, अक्टूबर 2023 में शेयर की कीमत 692 रुपये थी। यह शेयर के 52 वीक का लो है।

मंगलवार को बाजार का हाल

रिकॉर्ड बनाने के सिलसिले को दूसरे दिन जारी रखते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 90.88 अंक यानी 0.11 प्रतिशत चढ़कर 83,079.66 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 163.63 अंक यानी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 83,152.41 पर पहुंच गया था। एनएसई निफ्टी 34.80 अंक यानी 0.14 प्रतिशत चढ़कर 25,418.55 के नये शिखर पर बंद हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top