Markets

Geojit Financial Shares: राइट इश्यू ने 4% से अधिक बढ़ाई चमक, फिर मुनाफावसूली के दबाव में शेयर धड़ाम

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: राइट्स इश्यू के चलते जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर शुरुआती कारोबार में आज करीब 5 फीसदी उछल गए। हालांकि इस तेजी का निवेशकों ने फायदा उठाते हुए मुनाफावसूली की तो शेयर इंट्रा-डे हाई से 7 फीसदी से अधिक टूट गए। फिलहाल BSE पर यह 6.85 फीसदी की गिरावट के साथ 157.65 रुपये के भाव (Geojit Financial Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 4.58 फीसदी उछलकर 177 रुपये के भाव पर पहुंच गया था जो इसका रिकॉर्ड हाई है। हालांकि इस लेवल से 7.71 फीसदी टूटकर 156.20 रुपये के भाव तक आ गया था। यह स्टॉक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी है। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रेखा के पास इसके 1.72 करोड़ शेयर हैं जो कंपनी की 7.2 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

Geojit Financial के Rights Issue की डिटेल्स

जियोजीत फाइनेंशियल राइट्स इश्यू लाने वाली है। इसे लेकर राइट्स इश्यू के कमेटी की 19 सितंबर को बैठक होनी है। इस बैठक में कमेटी इश्यू प्राइस, राइट्स एनटाइटलमेंट रेश्यो समेत अहम चीजों पर फैसला लेगी। इससे पहले कंपनी के बोर्ड ने 13 जुलाई को ही राइट्स इश्यू के जरिए शेयर जारी करने की मंजूरी दी थी। यह इश्यू 200 करोड़ रुपये तक हो सकता है।

कैसी है कारोबारी सेहत?

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ब्रोकिंग कारोबार में है। चालू वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 107 फीसदी उछलकर 45.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का कंसालिडेटेड रेवेन्यू 56 फीसदी उछलकर 181.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) उछलकर 1.03 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया और इसके 14.1 लाख क्लाइंट्स हैं। अब शेयरों की बात करें इसके शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 22 सितंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 50.16 रुपये पर था। इस लेवल से एक साल में यह करीब 253 फीसदी उछलकर आज 17 सितंबर 2024 को 177.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top