एराया लाइफस्पेसेज के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर लगातार 14 दिन से अपर सर्किट पर हैं। एराया लाइफस्पेसेज के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 1620.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 हफ्तों में कंपनी के शेयरों में 102 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 26 अगस्त 2024 को 801.05 रुपये पर थे, जो कि 16 सितंबर 2024 को 1600 रुपये के पार बंद हुए हैं। एराया लाइफस्पेसेज के शेयर BSE में फिलहाल XT ग्रुप के तहत ट्रेडिंग कर रहे हैं। कंपनी के शेयर NSE पर लिस्टेड नहीं हैं।
एक साल में शेयरों में 5770% का उछाल
एराया लाइफस्पेसेज (Eraaya Lifespaces) के शेयरों में पिछले एक साल में 5770 पर्सेंट की जोरदार तेजी आई है। कंपनी के शेयर 18 सितंबर 2023 को 27.60 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 16 सितंबर 2024 को 1620.20 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक एराया लाइफस्पेसेज के शेयरों में 1293 पर्सेंट का उछाल आया है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 116.25 रुपये पर थे, जो कि 16 सितंबर 2024 को 1600 रुपये के पार बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में एराया लाइफस्पेसेज के शेयरों में 381 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 25.04 रुपये है।
कंपनी ने पूरा किया Ebix के अधिग्रहण का पेमेंट
एराया लाइफस्पेसेज (Eraaya Lifespaces) ने 30 अगस्त को अनाउंस किया था कि कंपनी ने Ebix Inc और इसकी ग्लोबल सब्सिडियरीज के अधिग्रहण के लिए 151.57 मिलियन डॉलर (करीब 1273.25 करोड़ रुपये) के पेमेंट को पूरा कर लिया है। इसी के साथ Ebix Inc और इसकी सभी ग्लोबल सब्सिडियरीज के लिए एराया लाइफस्पेसेज होल्डिंग कंपनी होगी। यह अधिग्रहण जून 2024 की सफल बिड के बाद पूरा हुआ है। यह बात बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में कही गई है। एराया लाइफस्पेसेज के शेयरों में पिछले करीब 2 साल में 19635 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 8.21 रुपये से बढ़कर 1620.20 रुपये पर बंद हुए हैं।