Company

IPO से पहले प्राइवेट इक्विटी फर्मों से 10 करोड़ डॉलर का फंड जुटाएगी न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स

सुपर स्पेश्यलिटी डायग्नोस्टिक्स चेन, न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स 10 करोड़ डॉलर का फंड जुटाने के लिए कई निवेशकों से बात कर रही है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि इनमें वेल्थ मैनेजर 360One और फॉरेन इनवेस्टर M&G इनवेस्टमेंट्स भी शामिल हैं। मनीकंट्रोल ने इस साल अप्रैल में खबर दी थी कि न्यूबर्ग ने प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर्स से फंड जुटाने के लिए इनवेस्टमेंट बैंक o3 कैपिटल (o3 Capital) को नियुक्त किया है। न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स के प्रमोटर जीएसके वेलू (GSK Velu) हैं।

कंपनी इस प्री-आईपीओ (Pre-IPO) फंड का इस्तेमाल विलय और अधिग्रहण (M&A) में करेगी। पब्लिक इश्यू जारी करने से पहले न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स का इरादा देश की बड़ी डायग्नोस्टिक चेन बनना है। कंपनी का IPO अगले साल आएगा। कंपनी के प्रमोटर वेलू ने मुंबई की डायग्नोस्टिक चेन मेट्रोपॉलिसी हेल्थकेयर (Metropolis Healthcare) में अपनी 36.5 पर्सेंट हिस्सेदारी 2015 में कार्लाइल को बेच दी थी। वेलू ने मेडिकल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर ट्रिविट्रॉन हेल्थकेयर (Trivitron Healthcare) के भी प्रमोटर हैं। साथ ही, वह तमिलनाडु की हॉस्पिटल चेन कावेरी हॉस्पिटल में भी निवेशक हैं।

360One से जुड़े एक फंड ने मार्च 2023 में कावेरी हॉस्पिटल में तकरीबन 70 करोड़ डॉलर निवेश किया था। मुरुगप्पा ग्रुप की थ्री-व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी TI क्लीन मोबिलिटी ने ऐलान किया था कि वह M&G इनवेस्टमेंट्स से 310 करोड़ रुपये जुटाएगी। M&G ने भी 2023 में ऐलान किया था कि वह देश के सबसे बड़ी सिक्योरिटाइजेशन फंड विवृत्ति इंडिया रिटेल एसेट फंड में 7.5 करोड़ डॉलर निवेश करेगी।

न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स और 360One ने इस सिलसिले में कुछ भी कहने से मना कर दिया। इस सिलसिले में M&G इनवेस्टमेंट्स को भी भेजे गए सवाल का जवाब नहीं मिला। न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स भारत की प्रमुख डायग्नोस्टिक कंपनी है और इसकी मौजूदगी न सिर्फ भारतीय बाजार बल्कि संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका में भी है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top