कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार दायरे में कारोबार करता नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। मिडकैप इडेक्स लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ। एनर्जी, मेटल, रियल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए जबकि FMCG, फार्मा, IT शेयरों में दबाव रहा। सेंसेक्स 97.84 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 82,988.78 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 27.25 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 25,383.75 के स्तर पर बंद हुआ।
आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन
Union Bank of India | CMP: Rs 123 per share | आज यह शेयर 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Investec ने यूनियन बैंक पर खरीदारी की राय दी और स्टॉक के लिए 151 रुपये का टारगेट दिया है । पिछले 3.5 महीने के दौरान स्टॉक में 30% का करेक्शन दिया है। कॉरपोरेट एसेट क्वॉलिटी पर दबाव बढ़ने की वजह से करेक्शन दिखा है। सिस्टम में सुस्त डिपॉजिट, रेगुलेटरी चुनौतियों से सेक्टर में अंडरपरफॉर्मेंस कर रहा है। 0.8x P/B और 3.8% डिविडेंड यील्ड के साथ स्टॉक एतिहासिक औसत के करीब है। वैल्युएशन के लिए भी पर्याप्त मार्जिन उपलब्ध है। कोर PPoP दूसरी कंपनियों के मुकाबले बेहतर रहा।
Bajaj Finance | CMP Rs 7,345 per share | बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद 16 सितंबर को बीएसई पर बजाज फाइनेंस के शेयरों में करीब 4 प्रतिशत की गिरावट आई। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर आज 114 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुए। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 70 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। इसके 6560 करोड़ रुपये के आईपीओ को ओवरऑल 67 गुना से अधिक बोली थी।
Bajaj Finserv | CMP Rs 1,857 per share | बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाज बजाज फिनसर्व का शेयक 2 फीसदी टूटा। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर आज 114 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुए। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 70 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। इसके 6560 करोड़ रुपये के आईपीओ को ओवरऑल 67 गुना से अधिक बोली थी।
Stove Kraft | CMP: Rs 937 per share | आज यह शेयर 8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म Emkay का मानना है कि वॉलमार्ट की इस सप्लायर के शेयरों की तेजी अभी थमने वाली नहीं है और मौजूदा लेवल से यह करीब 44 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। ब्रोकरेज ने खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है और टारगेट 1,350 रुपये पर फिक्स किया है।
FMCG | निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई, जिसमें एचयूएल, वरुण बेवरेजेज और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स शामिल हैं। कच्चे और रिफाइंड ऑयल पर कस्टम ड्यूटी 20% बढ़ी है। क्रूड पाम ऑयल पर ड्यूटी 0% से बढ़ाकर 20% हुई है। वहीं क्रूड एडिबल ऑयल पर ड्यूटी 5.5% से बढ़ाकर 27.5% की गई। सोयाबीन, सनफ्लॉवर ऑयल पर ड्यूटी 12.5% से बढ़कर 32.5% हुई जबकि रिफाइंड एडिबल ऑयल पर ज्यूटी 13.75% से बढ़ाकर 35.75% हुई।
Adani Power | CMP Rs 665 per share | 16 सितंबर के कारोबार में यह शेयर 6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। महाराष्ट्र स्टेट डिस्कॉम (MSEDCL) से 6600 मेगावाट (MW) हाइब्रिड (सोलर और थर्मल) पावर सप्लाई के लिए एक समझौता किया है।
Galaxy Surfactants | CMP: Rs 3,293 per share | नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर हाई वॉल्यूम के चलते आज यह शेयर 8 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। आज दिन में अब तक बीएसई और एनएसई पर कंपनी के कुल 1 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि मासिक औसत कारोबार मात्रा 27,000 शेयरों की है।
Dixon Technologies | CMP Rs 13,990 per share | आज यह शेयर 8 फीसदी की बढ़त के साथ 52 वीक हाई पर बंद हुआ। दरअसल, इसकी सब्सिडियरी कंपनी पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारत में नोटबुक बनाने के लिए ASUS के साथ समझौता किया है। ASUS को लॉन्ग टर्म पार्टनर के रूप में देखती है। कंपनी के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल लाल ने कहा, “ASUS ने अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी की बदौलत दुनिया भर में अपनी मजबूत और भरोसेमंद पैठ बनाई है और हम उन्हें अपने आदर्श लॉन्ग टर्म स्ट्रेटेजिक पार्टनर के रूप में देखते हैं जो हमारे कोर वैल्यू को साझा करते हैं।
BSE | CMP Rs 3,431 per share | आज यह शेयर 16 फीसदी की बढ़त के साथ 3,448 रुपये के ऑल टाईम हाई पर बंद हुआ। NSE के IPO का रास्ता साफ होने की उम्मीद से जोश मिला । वीकेंड पर को-लोकेशन केस में NSE को SEBI से राहत मिली है। एक्सचेंज और और उसके 7 पूर्व कर्मचारियों के खिलाफ आरोप खारिज किया है।