Uncategorized

Q4 Results: बंपर मुनाफे के बाद इस टेक कंपनी ने किया 57 फीसदी डिविडेंड का ऐलान, सालभर में दिया 134% रिटर्न

 

KFin Technologies Ltd Q4 Results, Dividend: टेक कंपनी KFin टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने निवेशकों के लिए 57.5 फीसदी डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसके अलावा कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट में भी बदलाव हुआ है. कंपनी ने सुजय पुथरन को चीफ पिपुल ऑफिसर और साईजो मीनाचेरी को हेड-फंडिंग अकाउंटिंग सॉल्यूशन्स नियुक्त किया है. ये दोनों ही नियुक्तियां 29 अप्रैल 2024 से प्रभावी होगी.

KFin Technologies Ltd Q4 Results, Dividend: 10 रुपए प्रति शेयर पर 5.75 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक KFin टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने 10 रुपए प्रति शेयर की फेस वैल्यु पर 5.75 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए बोर्ड द्वारा शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी. वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही कंपनी के मुनाफे में 30.6 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है. कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 57.02 करोड़ रुपए से बढ़कर 74.47 करोड़ रुपए  हो गया है. वहीं, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का मुनाफा 195.74 करोड़ रुपए से बढ़कर 246.05 करोड़ रुपए (YOY) हो गया है.

KFin Technologies Ltd Q4 Results, Dividend: चौथी तिमाही में 24.8 फीसदी बढ़ कंपनी का कारोबारी मुनाफा

KFin टेक्नोलॉजी के लिए रेवेन्यू के मौर्चे में भी चौथी तिमाही में अच्छी खबर आई है. Q4 में कंपनी का ऑपरेशन्स से रेवेन्यू सालाना आधार पर 24.7 फीसदी बढ़कर 246.05 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, पूरे वित्त वर्ष इसमें सालाना आधार पर 16.3 फीसदी का उछाल आया है और ये 837.53 करोड़ रुपए रहा. कारोबारी मुनाफे की बात करें तो चौथी तिमाही में कंपनी के कारोबारी मुनाफा 24.8 फीसदी बढ़ा है. ये 83.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 104.6 करोड़ रुपए (YOY) हो गया है. FY24 में कंपनी का EBITDA 366 करोड़ रुपए रहा.

KFin Technologies Ltd Q4 Results, Dividend: एक साल में शेयर ने दिया है 134.58 फीसदी रिटर्न

KFin टेक्नोलॉजी का शेयर सोमवार को BSE में  KFin टेक्नोलॉजी का शेयर 1.66 फीसदी चढ़कर 704.85 रुपए पर बंद हुआ. वहीं, NSE में 1.89 फीसदी के उछाल के साथ 706.55 रुपए पर बंद हुआ है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई 731.65 रुपए और 52 हफ्ते का लो 299.05 रुपए है. कंपनी के शेयर ने निवेशकों को पिछले छह महीने में 56.40 फीसदी और पिछले एक साल में 134.58 फीसदी रिटर्न दिया है. KFin टेक्नोलॉजी का मार्केट कैप 12.08 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top