Railway PSU Stock: रेलवे पीएसयू रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel) ने बड़ी जानकारी दी है. शेयर बाजार को दी जानकारी में रेलवे कंपनी ने कहा कि उसे शुक्रवार (13 सितंबर) को उत्तर रेलवे (Northern Railway) से एक वर्क ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर की वैल्यू 19,69,96,886 रुपये है. बता दें कि पिछले महीने ही सरकार ने इसे ‘नवरत्न’ (Navratna) का दर्जा दिया है. शेयर (RailTel Share Price) ने 2 साल में निवेशकों को 335 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. सोमवार को शेयर फोकस में रहेगा.
RailTel Order: ₹19.70 करोड़ का ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, रेलटेल कॉर्पोरेशन को रेलवे प्रोजेक्ट के लिए उत्तर रेलवे से 19,69,96,886 रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है. ‘नवरत्न’ रेलवे पीएसयू के अनुसार यह ऑर्डर उत्तर रेलवे की लखनऊ डिवीजन से गतिशक्ति के तहत मिला है. ये ऑर्डर 11 सितंबर 2026 तक पूरा किया जाना है.
बता दें कि रेलवे कंपनी को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. इस महीने 5 सितंबर को उत्तर रेलवे से 10,92,47,304 रुपये का ऑर्डर मिला. इससे पहले, 27 अगस्त को पूर्व रेलवे से 70,93,58,570 रुपये और 22 अगस्त को यूपी पुलिस भर्ती और प्रोमोशन बोर्ड से 52,66,30,075 रुपये का हासिल हुआ.
RailTel Share History: 6 महीने में 54% रिटर्न
रेलवे पीएसयू स्टॉक शुक्रवार (13 सितंबर) को 473.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 618 रुपये है, जो इसने 12 जुलाई 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 200.30 रुपये है. BSE पर रेलवे कंपनी का मार्केट कैप 15,209.27 करोड़ रुपये है.
स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो 3 महीने में शेयर 14 फीसदी, 6 महीने में 54 फीसदी और इस साल अब तक 34 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर में 110 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. बीते 2 साल में शेयर का रिटर्न 337 फीसदी रहा.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)