कॉटन यार्न मैन्युफैक्चरिंग कंपनी अंबिका कॉटन मिल्स के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024 के लिए 35 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने जा रहा है। शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 20 सितंबर 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
कंपनी की 36वीं सालाना आम बैठक में इस डिविडेंड पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। बैठक 27 सितंबर को होने वाली है। 1988 में शुरू हुई अंबिका कॉटन मिल्स, तमिलनाडु के कोयंबटूर में बेस्ड है। यह डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल यार्न मार्केट में एक जानापहचाना नाम है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इसके रेवेन्यू में एक्सपोर्ट का योगदान लगभग 60 प्रतिशत है। इसकी डिंडीगुल, तमिलनाडु में 5 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं।
मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा
अंबिका कॉटन मिल्स के शेयर की कीमत बीएसई पर शुक्रवार, 13 सितंबर को 1781.25 रुपये पर क्लोज हुई। कंपनी का मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसने वित्त वर्ष 2021, 2022 और 2023 में भी शेयरहोल्डर्स को 35 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।
6 महीने में शेयर 23% चढ़ा
जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास अंबिका कॉटन मिल्स में 50.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले 6 महीने में शेयर की कीमत करीब 23 प्रतिशत मजबूत हुई है। शेयर ने बीएसई पर 1 अगस्त 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,180 रुपये छुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,400 रुपये 28 मार्च 2024 को दर्ज किया गया।
बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी का अप्रैल-जून 2024 में रेवेन्यू 209.09 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 21.53 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। पूरे वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 823.46 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 62.98 करोड़ रुपये रहा।