Mukesh ambani company stock: मुकेश अंबानी की कई ऐसी कंपनियां हैं जो शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। इन कंपनियों के शेयर की कीमत भी 50 रुपये या उससे कम है। ऐसा ही एक शेयर-हैथवे केबल एंड डाटाकॉम लिमिटेड का है। बीते शुक्रवार को हैथवे केबल एंड डाटाकॉम लिमिटेड के शेयर को खरीदने की लूट सी थी। 20.95 रुपये की पिछली क्लोजिंग वाले इस शेयर ने 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ शुक्रवार को 21.81 रुपये तक के स्तर को टच किया। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 21.31 रुपये थी। यह एक दिन पहले के मुकाबले 1.72% की बढ़त को दिखाता है।
6 फरवरी 2024 को शेयर की कीमत 27.90 रुपये तक चली गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, अक्टूबर 2023 में शेयर की कीमत 17.01 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
हैथवे केबल एंड डाटाकॉम के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 75 फीसदी और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 25 फीसदी हिस्सेदारी है। इस कंपनी के प्रमोटर्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज के कई वेंचर शामिल हैं। इन वेंचर्स में जियो कंटेंट डिस्ट्रिब्यूशन होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड, जियो इंटरनेट डिस्ट्रिब्यूशन होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के अलावा जियो केबल एंड ब्रॉडबैंड होल्डिंग शामिल हैं।
कंपनी को लेकर है ये खबर
हाल ही में हैथवे केबल एंड डाटाकॉम ने अपनी सहायक कंपनी हैथवे प्राइम केबल एंड डाटाकॉम में अपनी पूरी 51% हिस्सेदारी मनमोहन सिंह बाजवा को कुल मिलाकर 51 करोड़ रुपये में बेच दी है। यह डील 7,80,300 रुपये में हुई है। इस लेनदेन के साथ हैथवे प्राइम कंपनी की सहायक कंपनी नहीं रह गई है। हैथवे प्राइम एक नॉन-ऑपरेटिंग कंपनी है और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी के कारोबार और नेटवर्थ में इसका योगदान शून्य था।
कंपनी के तिमाही नतीजे
हाल ही में हैथवे केबल एंड डाटाकॉम ने जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 18.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.32 करोड़ रुपये रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह के स्वामित्व वाली कंपनी हैथवे केबल की एक नियामक फाइलिंग के अनुसार कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून अवधि में 22.36 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। जून तिमाही में इसका कुल राजस्व 502.61 करोड़ रुपये पर स्थिर था। एक साल पहले इसी अवधि में यह 499.23 करोड़ रुपये था।