Spandana Sphoorty Q4 Results: स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल ने सोमवार 29 अप्रैल को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 22 प्रतिशत बढ़कर 129 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 106 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है क्योंकि दिसंबर तिमाही में इसका मुनाफा 127 करोड़ रुपये रहा था। 31 मार्च को कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 11,973 करोड़ रुपये रहा, जो तिमाही आधार पर 15 प्रतिशत और सालाना आधार पर 41 प्रतिशत अधिक था।
नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने बताया कि पूरे वित्त वर्ष 2024 में उसका मुनाफा 501 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में रहे 12 करोड़ के मुनाफे से करीब 4,000 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने यह भी बताया कि यह किसी एक वित्त वर्ष में कमाया उसका सबसे अधिक शुद्ध मुनाफा है।
स्पंदना स्फूर्ति का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (Gross NPA) मार्च तिमाही में बेहतर होकर 1.5 फीसदी रहा, जो इससे पहले दिसंबर तिमाही में 1.61 फीसदी और पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2.07 फीसदी रहा था। कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम (NIM) मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़कर 378 करोड़ रुपये रहा, जबकि टोटल इनकम सालाना आधार पर 710 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी के मुताबिक, पूरे वित्त वर्ष 2024 में करीब 14 लाख नए ग्राहक बने, जो पिछले साल की तुलना में 59 फीसदी अधिक है। मार्च तिमाही में कंपनी ने 440,000 नए कस्टमर्स रजिस्टर्ड किए, जो पिछली तिमाही के मुकाबले 30 प्रतिशत अधिक है।
इस बीच स्पंदना स्फूर्ति के शेयर सोमवार 29 अप्रैल को एनएसई पर 0.82% की तेजी के साथ 887.30 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में 21.29 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसके शेयरों में 40 फीसदी की तेजी आई है।