Jana SFB Q4 Results: जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने आज 29 अप्रैल को वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 301 फीसदी का उछाल आया है और यह बढ़कर 321 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 80 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी के शेयरों में आज 1.64 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक 499.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने मार्केट क्लोज होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। इसका मार्केट कैप 5,221 करोड़ रुपये है।
NII में 28% का उछाल
वित्त वर्ष 2024 में लेंडर की नेट इंटरेस्ट इनकम 28.1 फीसदी बढ़कर 2,127 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 23 में 1660 करोड़ रुपये थी। इस दौरान, ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) 3.6 फीसदी के मुकाबले 2 फीसदी और NNPA 2.4 फीसदी के मुकाबले 0.5 फीसदी हो गया है। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) वित्त वर्ष 2023 में 7.8 फीसदी के मुकाबले वित्त वर्ष 24 में बढ़कर 8 फीसदी हो गया।
FY24 में प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) FY23 में 256 करोड़ रुपये की तुलना में 670 करोड़ रुपये हो गया, जो 162 फीसदी की वृद्धि है। कुल लोन 24.9 फीसदी की वृद्धि के साथ 24,746 करोड़ रुपये और डिपॉजिट 38 फीसदी की वृद्धि के साथ 22,571 करोड़ रुपये हो गया।
फरवरी 2024 में लिस्ट हुए हैं Jana SFB के शेयर
Jana SFB के शेयर 14 फरवरी 2024 को लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के बाद से अब तक कंपनी के शेयरों में 35 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं, पिछले एक महीने में स्टॉक ने 19 परसेंट का रिटर्न दिया है।