Uncategorized

Max Healthcare पर बड़ा अपडेट, जेपी हेल्थकेयर में लेगी 64 फीसदी हिस्सेदारी, 2 साल में 115% दिया रिटर्न

 

Max Healthcare Share Price: हॉस्पिटल सेक्टर की मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (Max Healthcare Institute) ने बड़ा अपडेट दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि वह 1,660 करोड़ रुपये के एंटप्राइज वैल्यू पर जेपी हेल्थकेयर में 64 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. सुस्त बाजार में मैक्स हेल्थ का शेयर शुक्रवार (13 सितंबर) को 0.57 फीसदी गिरकरक 907.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

Max Healthcare: जेपी हेल्थकेयर में 64% लेगी हिस्सेदारी

मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare) ने शेयर बाजार को बताया कि उसने जेपी हेल्थकेयर लिमिटेड (JHL) के प्रवर्तकों लक्षदीप समूह के साथ एक रणनीतिक समझौता किया है, जो कंपनी दिवाला समाधान प्रक्रिया (CIRP) से गुजर रही है. कंपनी ने कहा कि सहयोग और प्रस्तावित अधिग्रहण से मैक्स हेल्थकेयर को जेएचएल में एक कंट्रोलिंग हिस्सेदारी मिलेगी. इसमें जेएचएल की प्रमुख संपत्ति नोएडा स्थित 500 बिस्तरों वाला जेपी अस्पताल भी शामिल है. बयान के मुताबिक मैक्स जेएचएल के वित्तीय लेनदारों के स्वीकृत दावों का पुनर्भुगतान करेगी.

 

Max Healthcare Share History: 1 साल में 56% रिटर्न

हॉस्पिटल कंपनी के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो 2 हफ्ते में शेयर 5 फीसदी, 6 महीने में 22 फीसदी और इस साल अब तक 32 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर 56 फीसदी और बीते 2 साल में 115 फीसदी चढ़ा है. जबकि बीते 3 साल में स्टॉक में 135 फीसदी का उछाल आया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 979.80 रुपये है, जो इसने 21 जून 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 531.05 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 88,192.56 करोड़ रुपये है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top