Uncategorized

बोनस शेयर बांटने की मिली मंजूरी, 3000% चढ़ गए हैं स्मॉलकैप कंपनी के शेयर

 

इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी माइंडटेक (इंडिया) लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 403.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। बोनस शेयर इश्यू करने के लिए कंपनी को BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों से अप्रूवल मिल गया है। माइंडटेक (इंडिया) के शेयरों में पिछले साढ़े 4 साल में 3000 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 460.25 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 131.05 रुपये है।

1:4 के रेशियो में बोनस शेयर देगी कंपनी
आईटी कंपनी माइंडटेक (इंडिया) लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है, ‘1:4 के रेशियो में बोनस इश्यू के लिए कंपनी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से अप्रूवल मिल गया है। कंपनी के इनवेस्टर्स को हर 4 शेयर पर 1 बोनस शेयर मिलेगा।’ दोनों ही एक्सचेजों ने 1:4 के रेशियो में 64,00,000 बोनस इक्विटी शेयरों के इश्यू और अलॉटमेंट को मंजूरी दे दी है। माइंडटेक (इंडिया) के बोर्ड ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 20 सितंबर 2024 फिक्स की है।

3000% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
आईटी कंपनी माइंडटेक (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में पिछले साढ़े 4 साल में 3066 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 13 मार्च 2020 को 12.75 रुपये पर थे। माइंडटेक (इंडिया) के शेयर 13 सितंबर 2024 को 403.20 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 347 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 2 साल में माइंडटेक (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में 190 पर्सेंट का उछाल आया है।

एक साल में 200% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
माइंडटेक (इंडिया) के शेयर पिछले एक साल में 200 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 13 सितंबर 2023 को 134.35 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 13 सितंबर 2024 को 403.20 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 135 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस साल अब तक माइंडटेक (इंडिया) के शेयरों में 69 पर्सेंट का उछाल आया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top