Markets

4 महीने की रेंज से ब्रेकआउट दे रहा ये ऑटो शेयर, L&T FIN में भी आएगी तेजी

कल की तूफानी तेजी के बाद आज बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी में हल्का दबाव दिख रहा। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स आज OUTPERFORM कर रहे हैं। मेटल, ऑयल एंड गैस, रियल्टी, पावर, मीडिया इंडेक्स 0.5-1.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा। वहीं एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 फीसदी टूटा। Asian Paints, ITC, Divis Labs, HUL and HDFC Life निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Wipro, Tata Steel, BPCL, JSW Steel और Tata Motors निफ्टी का टॉप गेनर रहा। ऐसे में आज के Spotlight Stocks के तौर पर अनुज सिंघल को हीरो मोटोकॉर्प और एलएंडटी फाइनेंस का शेयर पसंद आ रहा है।

अनुज का कहना है कि ऑटो सेक्टर में अच्छी खरीदारी दिख रही है। 4 महीने की रेंज से ब्रेकआउट दे रहा है। करीब 10 साल का राइजिंग चैनल पार हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से अच्छा डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिली। वायदा में लॉन्ग बिल्ड अप बना है।

अनुज ने एलएंडटी फाइनेंस के शेयर को पसंद किया। कल शेयर में अच्छा प्राइस एक्शन रखा है। 200 DMA के सपोर्ट पर अच्छी खरीदारी रही। एक ही कैंडल में 50 और 100 DMA पार रहा। तीन गुना डिलिवरी वॉल्यूम नजर आया। वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top