Trafiksol ITS Technologies IPO: ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। तीन दिन में इस एसएमई आईपीओ को 345 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया है। सबसे अधिक रिटेल निवेशकों में दिलचस्पी देखी गई। बुधवार को बोली के दूसरे दिन एसएमई आईपीओ को 73.49 गुना और पहले दिन 22.88 गुना सब्सक्राइब किया गया था। यह पेशकश पूरी तरह से 44.87 करोड़ रुपये की राशि के 64.1 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। बता दें कि यह आईपीओ निवेश के लिए 10 सितंबर को खुला था और आज 12 सितंबर को बंद हुआ है। ट्रैफिक आईटीएस टेक्नोलॉजीज आईपीओ का प्राइस बैंड 66 से 70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
किस सेगमेंट से कितना सब्सक्रिप्शन
ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज सब्सक्रिप्शन स्टेटस- तीसरे और अंतिम दिन आईपीओ को शाम 4:39 बजे तक 343.50 गुना सब्सक्राइब किया गया। गुरुवार को योग्य संस्थागत खरीदार द्वारा इश्यू को 129.22 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों द्वारा 699.24 गुना सब्सक्राइब किया है। वहीं, रिटेल निवेशक ने इस इश्यू को 313.43 गुना सब्सक्राइब किया।
क्या है डिटेल
निवेशक न्यूनतम 2,000 शेयरों के लॉट साइज के लिए बोली लगा सकते थे। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1.4 लाख रुपये थी। हाई नेटवर्थ वाले निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन साइज 8,000 शेयरों के दो लॉट शामिल थे। यानी बड़े निवेशकों को कम से कम 2.8 लाख रुपये निवेश करना था। शेयरों के अलॉटमेंट की संभावित तारीख 13 सितंबर है। ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज के लिए लिस्टिंग की संभावित तारीख 17 सितंबर है। कंपनी के शेयर बीएसई पर लिस्ट होने के लिए प्रस्तावित है।
ग्रे मार्केट में भी बंपर रिस्पॉन्स
इन्वेस्टर्गेन के अनुसार, ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 85 रुपये है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस बैंड 70 रुपये के मुकाबले 121.43% पर लिस्ट हो सकते हैं। जीएमपी के आधार पर अनुमानित लिस्टिंग कीमत 155 रुपये प्रति शेयर है।