Markets

ब्लॉक डील में Honasa Consumer की 11% हिस्सेदारी की बिक्री, शेयर 6% तक लुढ़का

एक ब्लॉक डील में मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर की 10.9 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी की बिक्री हुई है। हिस्सेदारी 1763.3 करोड़ रुपये में बेची गई। कहा जा रहा है कि शेयर बेचने वालों में पीक XV पार्टनर्स और सिकोइया कैपिटल शामिल हैं। CNBC TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, 500 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 3.5 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई।

इससे पहले CNBC TV18 ने एक रिपोर्ट में कहा था कि पीक XV पार्टनर्स, सिकोइया कैपिटल, रेडवुड ट्रस्ट, फायरसाइड वेंचर्स, स्टेलारिस वेंचर्स और सोफिना वेंचर्स होनासा कंज्यूमर में 8.1 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी बेचने की सोच रहे हैं। जून 2024 तक पीक XV पार्टनर्स के पास होनासा कंज्यूमर में 18.69 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी थी।

शेयर में गिरावट

12 सितंबर को होनासा कंज्यूमर के शेयर में गिरावट हैं। सुबह शेयर लाल निशान में 500.10 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 6 प्रतिशत टूटकर 490.15 रुपये के लो तक गया। बीएसई पर शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 417.60 रुपये है।

इससे पहले 6 सितंबर को इंडिगो पेंट्स में लगभग 25 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री ब्लॉक डील में हुई थी। यह बिक्री 1750 करोड़ रुपये में हुई थी। इसमें पीक एक्सवी पार्टनर्स ने भी बिक्री की थी। पीक XV पार्टनर्स को पहले सिकोइया इंडिया के नाम से जाना जाता था। यह ग्लोबल वेंचर कैपिटल फर्म सिकोइया कैपिटल की भारत और दक्षिण पूर्व एशिया शाखा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top