Page Industries Ltd: पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में आज बुधवार को कारोबार के दौरान तूफानी देखी गई। कंपनी के शेयर आज पिछले बंद 40396.90 रुपये के मुकाबले 5.3% यानी कि 2,156.45 रुपये चढ़कर 42553.35 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। पेज इंडस्ट्रीज का 52 वीक का हाई प्राइस42,902.10 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस33,100 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप46,625.26 करोड़ रुपये है। छह महीने में यह शेयर 20% और इस साल अब तक यह शेयर 10% चढ़ा है।
LIC के पास 2.13% हिस्सेदारी
आपको बता दें कि मार्च 2007 में पेज इंडस्ट्रीज की लिस्टिंग हुई थी। मार्च 2007 में यह शेयर ₹270 प्रति शेयर के स्तर पर था। इसका आईपीओ ₹395 प्रति शेयर पर आया था। आईपीओ प्राइस से अब तक यह शेयर 10672 पर्सेंट चढ़ा है। जून 2024 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, कंपनी में म्यूचुअल फंड की 20.81% हिस्सेदारी है। वहीं, इंश्योरेंस कंपनी का 5.37% हिस्सेदारी है। इसमें Hdfc Life Insurance Company Limited के पास कंपनी के 1,86,475 शेयर यानी 1.67% स्टेक और Life Insurance Corporation Of India के पास कंपनी के 2,37,533 शेयर यानी 2.13% स्टेक है।
क्या है कंपनी का कारोबार
बता दें किपेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड इनरवियर समेत अन्य गार्मेंट्स के कारोबार में लगी हुई है। कंपनी बुने हुए कपड़े उपलब्ध कराती है। यह जॉकी उत्पादों के निर्माण, वितरण और विपणन में लगी हुई है। इसके पास स्विमवीयर के लिए एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड स्पीडो का लाइसेंस है। इसका कारोबार श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान जैसे देशों तक फैला है।