Hazoor Multi Projects share price: हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 5% तक चढ़कर 623.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी ने स्क्वायर पोर्ट शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड के साथ मर्जर की घोषणा की है।
16 सितंबर को होगी बैठक
बता दें कि हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के निदेशक मंडल की बैठक सोमवार 16 सितंबर को होने वाली है। इस बैठक में बोर्ड स्क्वायर पोर्ट शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड के कंपनी में संभावित मर्जर की सैद्धांतिक मंजूरी के संबंध में प्रस्ताव का वैल्यूएशन करेगा। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि दोनों व्यवसायों की ताकत और तालमेल को मिलाएं ताकि सभी स्टेकहोल्डर्स को लाभ हो सके। कंपनी प्रस्तावित विलय से संबंधित सभी आवश्यक कदमों के मैनेजमेंट और निगरानी के लिए एक “विशिष्ट लेनदेन समिति” का गठन करेगी। बीएसई फाइलिंग में कहा गया है कि यह समिति समयबद्ध तरीके से विलय के फैसले को सुविधाजनक बनाने, निगरानी करने और प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए कंपनी की ओर से कार्य करेगी।
कंपनी को मिले हैं कई ऑर्डर
बता दें कि हाल ही में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स को वर्क ऑर्डर भी मिले हैं। 2 सितंबर को कंपनी ने ऐलान किया था कि उसे शिर्के कॉन्स्ट. टेक. प्रा. विभिन्न स्थलों की खुदाई के लिए लिमिटेड बी.जी. से वर्क ऑर्डर दिया गया है। इसे स्टैकिंग और डीवाटरिंग कार्यों के लिए वेलस्पन एंटरप्राइजेज से वर्क ऑर्डर भी मिला है।
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स शेयर प्राइस हिस्ट्री
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। एक हफ्ते में स्टॉक में 21% से ज्यादा और एक महीने में 51% से ज्यादा की तेजी आई है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में साल-दर-साल (YTD) 78% की बढ़ोतरी हुई है और एक साल में 322% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है। पिछले तीन सालों में स्मॉलकैप स्टॉक में 3,264% की आश्चर्यजनक वृद्धि हुई है। वहीं, पांच साल में यह शेयर 40,760 पर्सेंट से अधिक चढ़ा है। इस दौरान इसकी कीमत 1.50 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है।