पेनी स्टॉक रामा स्टील ट्यूब्स में कुछ दिनों से धुआंधार तेजी देखने को मिल रही है। स्मॉलकैप कंपनी रामा स्टील ट्यूब्स (Rama Steel Tubes) के शेयर बुधवार को करीब 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 15.47 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को 14.07 रुपये पर बंद हुए थे। रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 17.51 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 9.91 रुपये है। कंपनी ने हाल में 2 बड़े अनाउंसमेंट किए हैं। रामा स्टील ट्यूब्स ने साल 2016 से लेकर अब तक अपने शेयरहोल्डर्स को 3 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है।
15 दिन में शेयरों में आया 53% का उछाल
पेनी स्टॉक रामा स्टील ट्यूब्स (Rama Steel Tubes) में पिछले 15 दिन में 53 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर 26 अगस्त 2024 को 10.10 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 11 सितंबर 2024 को 15.47 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 5 दिन में रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों में 21 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का मार्केट कैप 2315 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
कंपनी ने बांटे हैं 3 बार बोनस शेयर
रामा स्टील ट्यूब्स (Rama Steel Tubes) ने साल 2016 से लेकर अब तक अपने शेयरहोल्डर्स को 3 बार बोनस शेयर दिए हैं। स्मॉलकैप कंपनी ने मार्च 2016 में 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर दिए। आयरन एंड स्टील प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी ने जनवरी 2023 में फिर 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे हैं। रामा स्टील ट्यूब्स ने मार्च 2024 में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए हैं।
कंपनी ने किए हैं 2 बड़े अनाउंसमेंट
स्मॉलकैप कंपनी रामा स्टील ट्यूब्स अब डिफेंस सेक्टर में एंट्री कर रही है। कंपनी ने डिफेंस सेक्टर के लिए अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई रामा डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड बनाई है। इस कंपनी को 2 सितंबर 2024 को कॉरपोरेट मंत्रालय से सर्टिफिकेट ऑफ इनकॉरपोरेशन मिल गया है। इसके अलावा, रामा स्टील ट्यूब्स ने ओनिक्स रिन्यूएबल से भी साझेदारी की है। कंपनी सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए ओनिक्स रिन्यूएबल को स्टील स्ट्रक्चर्स और सिंगल एक्सिस ट्रैकर्स की सप्लाई करेगी।