Servotech power systems share: इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जिंग कम्पोनेंट्स और चार्जिंग स्टेशन बनाने वाली कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम ने एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। दरअसल, कंपनी को बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) से 11 डीसी फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह चार्जिंग स्टेशन कर्नाटक के 11 रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) में लगाए जाएंगे। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड की निदेशक सारिका भाटिया ने कहा कि BESCOM के के साथ इस परियोजना पर काम करने को लेकर खुश हैं। यह पहल हमें हमारे सामूहिक लक्ष्य के करीब लाती है। हमारा सामूहिक लक्ष्य भारत को ईवी-फोकस्ड देश में बदलना है।
शेयर पर टूटे निवेशक
इस ऑर्डर के बीच सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सर्वोटेक पावर सिस्टम के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। मंगलवार को ट्रेडिंग के दौरान एनएसई पर यह शेयर 4 फीसदी उछलकर 146.90 रुपये पर पहुंच गया। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 3.30% चढ़कर 144.74 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि 28 अगस्त को शेयर 153.65 रुपये पर पहुंचा था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। अक्टूबर 2023 में शेयर की कीमत 69.50 रुपये पर आ गई थी। इस तरह शेयर ने निवेशकों को एक साल से भी कम अवधि में डबल से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।
कैसे रहे जून तिमाही के नतीजे
चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही में सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड का मुनाफा नौ प्रतिशत बढ़कर 4.48 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में उसका मुनाफा 4.10 करोड़ रुपये था। कुल राजस्व सालाना आधार पर 79.81 करोड़ रुपये से बढ़कर 112.44 करोड़ रुपये हो गया। एनएसई-सूचीबद्ध सर्वोटेक पावर सिस्टम्स इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जर, सोलर सॉल्यूशन और पावर-बैकअप सॉल्यूशन की लीडिंग मैन्युफैक्चरर है।