Uncategorized

₹32 शेयर वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला नया ऑर्डर, ऑल टाइम हाई पर स्टॉक, 1 साल में दिया 160% का तगड़ा रिटर्न

 

Construction Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी SEPC का शेयर मंगलवार (10 सितंबर) को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. शेयर में यह तेजी कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर के कारण आई है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बताया कि उसे बिहार सरकार से 182.56 करोड़ रुपये एक ऑर्डर मिला है. कारोबार के दौरान शेयर 8% बढ़कर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 32.68 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी के शेयर ने निवेशकों को एक साल में 160% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

SEPC Order: ₹182.56 करोड़ का मिला ऑर्डर

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, SEPC को बिहार सरकार के सिंचाई विभाग से  182,56,76,000 रुपये का वर्क ऑर्डर हासिल हुआ है. कॉन्ट्रक्ट की शर्तों के तहत, SEPC  डिटेल सर्वे और जांच, योजना और डिजाइन, प्लानिंग और डिजाइन, सभी सामग्रियों लेबर, इक्विपमेंट और मशीनरी की सप्लाई, कंस्ट्रक्शन, एक्सक्यूशन, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग सहित कई वर्क्स के लिए जिम्मेदार होगी.

इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य जल-जीवन-हरियाली अभियान (Jal-Jeevan-Hariyali Abhiyan) के तहत सतही जल का उपयोग करके भभुआ और मोहनिया शहर को पेयजल उपलब्ध कराना है. यह प्रोजेक्ट 12 महीने के भीतर पूरी होने की उम्मीद है. इसके अलावा, पूरा होने के बाद 3 महीने का ट्रायल रन होगा, जिसमें SEPC सफल परीक्षण के बाद 60 महीने के लिए संचालन और रखरखाव भी प्रदान करेगा.

SEPC Share History

कंस्ट्रकशन कंपनी का शेयर 6.67 फीसदी चढ़कर 32.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 5050.62 करोड़ रुपये है. स्टॉक ने निवेशकों शानदार रिटर्न दिया है. एक हफ्ते में शेयर 25 फीसदी, 1 महीने में 75 फीसदी, 3 महीने में 47 फीसदी और 6 महीने में 69 फीसदी उछला है. इस साल शेयर में अब तक 57 फीसदी की तेजी आई है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न 160 फीसदी, 2 वर्ष में 280 फीसदी और बीते 3 साल में 563 फीसदी रहा है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top