Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज 10 सितंबर को 5 फीसदी की तेजी आई और स्टॉक ने अपनी अपर सर्किट सीमा को छू लिया। कंपनी के शेयरों में यह तेजी विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली की एक रिपोर्ट के बाद आई। मॉर्गन स्टैनली ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर को ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 73 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज की यह रिपोर्ट इस खबर के बाद आई कि कंपनी को NTPC से 1.17 गीगावाट का एक भारी भरकम ऑर्डर मिला है। ब्रोकरेज ने कहा कि यह सुजलॉन के लिए एक शानदार उपलब्धि है, क्योंकि इसे लंबे समय के बाद किसी सरकारी कंपनी से ऑर्डर मिला है। सुजलॉन का शेयर फिलहाल मॉर्गन स्टैनली के टारगेट प्राइस से ऊपर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले तक सुजलॉन एनर्जी अपनी नेगेटिव नेटवर्थ के चलते सरकारी कंपनियों से जुड़े प्रोजेक्ट की बोली लगाने के लिए अयोग्य थी। मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि इस बड़े कॉन्ट्रैक्ट के चलते वित्त वर्ष 26-27 के दौरान सुजलॉन की अर्निंग्स बेहतर होगी
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया था कि उसने NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड से 1,166 मेगावॉट की क्षमता का ऑर्डर मिला है। यह देश का अबतक का सबसे बड़ा विंड एनर्जी ऑर्डर है। सुजलॉन इस ऑर्डर के तहत पवन टरबाइन सप्लाई करेगा और गुजरात में प्रोजेक्ट को खड़ा करने और कमीशनिंग का काम भी करेगी। साथ ही, कमीशनिंग के बाद ऑपरेशंस और मेंटेनेंस सेवाओं की जिम्मेदारी भी कंपनी के पास होगी।
सुजलॉन एनर्जी ने बताया कि वह 370 पवन टरबाइन जनरेटर (WTGs) इंस्टॉल करेगी, जिनमें Hybrid Lattice Tubular (HLT) टावर और 3.15 MW की रेटेड क्षमता होगी। ये टरबाइन NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के दो प्रोजेक्ट्स और इंडियन ऑयल NTPC ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के एक प्रोजेक्ट पर इंस्टॉल किए जाएंगे। इस ऑर्डर के साथ सुजलॉन का कुल ऑर्डर बुक अब 5 GW के करीब पहुंच गया है, जो इसका अबतक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।
सुजलॉन ग्रुप के वाइस चेयरमैन, गिरिश तांती ने कहा, “यह NGEL से मिला हमारा पहला सीधा विंड एनर्जी ऑर्डर है, जो PSU सेगमेंट में सुजलॉन की शानदार वापसी को बताता है।” वहीं सुजलॉन ग्रुप के CEO, JP चलसानी ने कहा कि यह भारत का सबसे बड़ा विंड एनर्जी ऑर्डर है और भविष्य में दोनों कंपनियों के बीच ऐसे कई प्रोजेक्ट्स होने की संभावना है।
दोपहर 2 बजे के करीब, सुजलॉन एनर्जी के शेयर NSE पर 5 फीसदी की तेजी के साथ 78.05 रुपये की अपनी अपर सर्किट सीमा पर लॉक थे। इसके साथ ही सुजलॉन एनर्जी ने 2024 के मल्टीबैगर शेयरों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 102 फीसदी की तेजी आ चुकी है। इसके मुकाबले निफ्टी इस दौरान सिर्फ 16 प्रतिशत बढ़ा है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें