Share Market Outlook for September 9: ग्लोबल बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी निवेशकों की ओर से निकासी के चलते भारतीय शेयर बाजार में आज 6 सितंबर को तेज गिरावट आई। सेंसेक्स 1,017 अंक लुढ़क गया, जबकि निफ्टी ने 293 अंक का गोता लगाया। यह शेयर बाजार में गिरावट का लगातार तीसरा दिन था। इस पूरे कारोबारी हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1.5 फीसदी की गिरावट आई। निवेशक अमेरिकी इकोनॉमी से जुड़े कुछ अहम आंकड़ों के आने से पहले सतर्क दिखे।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा, “शॉर्ट-टर्म में शेयर बाजार की चाल अब अमेरिका के रोजगार आंकड़ों से प्रभावित होगी। यह आंकड़ा शुक्रवार देर शाम को होने वाला है। इस आकड़े से यह संकेत मिलेगा अमेरिकी रिजर्व अपनी आगामी बैठक में ब्याज दरों में कब और कितनी मात्रा में कटौती का फैसला करेगा।”
इस बीच आइए जानतें है कि सोमवार 9 सितंबर को शेयर बाजार की चाल कैसी रह सकती है-
सोमवार 9 सितंबर को कैसे रह सकती है चाल
शेयरखान बाय BNP पारिबास के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट, जतिन गेडिया ने कहा कि निफ्टी आज सपाट स्तर पर खुलकर 280 अंक नीचे चला गया। डेली चार्ट पर हम देख सकते हैं कि निफ्टी अब अपने अहम सपोर्ट जोन 24850 – 24800 पर पहुंच गया है। यह इसके 20-दिनों के डेली मूविंग एवरेज से मेल खाता है। हमें उम्मीद है कि निफ्टी इस सपोर्ट जोन पर बना रहेगा और इसलिए निफ्टी पर हमारा शॉर्ट-टर्म में पॉजिटव रुख जारी रहेगा। इसके लिए तत्काल रेजिस्टेंस 25,000 पर रखा गया है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के रिसर्च सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट, अजित मिश्रा का कहना है कि शुक्रवार को बाजार दबाव में आ गए और कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। सपाट शुरुआत के बाद, निफ्टी पूरे दिन धीरे-धीरे गिरता रहा और कई सपोर्ट लेवल को तोड़ते हुए 24,852.15 पर बंद हुआ। बिकवाली चौतरफा रही, जिसमें बैंकिंग और एनर्जी को सबसे अधिक झटका लगा। ब्रॉडर मार्केट में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।
अमेरिकी बाजारों में हाल ही में आई कमजोरी ने भारतीय बाजारों की रफ्तार को रोक दिया है। निवेशक अमेरिका में रोजगार के आंकड़े आने से पहले सतर्क हो गए हैं। निफ्टी अपने 20-दिनों के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) से नीचे गिर गया है और इसमें आगे भी गिरावट की संभावना है। इसके लिए अगला तत्काल सपोर्ट 24,500 के आसपास दिख रहा है, जो इसका 50-दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज है। फिलहाल बाजार में आक्रामक पोजीशन लेने से बचने और मौजूदा ट्रेडों पर सख्त स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी जाती है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।