Godfrey Phillips: गॉडफ्रे फिलिप्स के बोर्ड की आगामी बैठक में शेयरहोल्डर्स को बोनस इश्यू जारी करने पर विचार किया जा सकता है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। सिगरेट बनाने वाली इस कंपनी की 87वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) से पहले यह जानकारी दी गई। कंपनी के मुताबिक, 1:2 बोनस इश्यू पर विचार कर इसकी मंजूरी देने के लिए कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 20 सितंबर 2024 को होगी। कंपनी का शेयर 6 सितंबर को 12.38 पर्सेंट की बढ़त के साथ 7,205.85 रुपये पर बंद हुआ।
1:2 बोनस इश्यू का मतलब है कि बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद शेयरहोल्डर्स को उनके हर शेयर के बदले मुफ्त में दो शेयर मिलेंगे। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘कंपनी के इक्विटी शेयरहोल्डर्स को 2 रुपये के एक पेडअप इक्विटी शेयर के बदले 2 पेडअप इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। गॉडफ्रे फिलिप्स कंपनी रेड स्क्वायर, रेड एंड व्हाइट, कैवेंडर्स, स्टेलर और फोकस जैसे ब्रांड नाम से सिगरेट बनाती है। इसके अलावा भारत में मार्लबोरो सिगरेट बनाने और बेचने का जिम्मा भी इसी कंपनी के पास है।
सिगरेट बनाने वाली इस कंपनी ने हाल में अपने खुदरा कारोबार 24Seven को बेचने का फैसला किया है, जो घाटे में चल रही है। इस सिलसिले में सितंबर के आखिर तक डील होने की संभावना है। कंपनी हाल में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर भी सुर्खियों में रही है। मोदी एंटरप्राइजेज की प्रमुख कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया इस समय बीना मोदी और समीर मोदी के नेतृत्व वाले खेमों के बीच बोर्ड रूम और उत्तराधिकार की लड़ाई से गुजर रही है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दी गई निवेश संबंधी सलाह एक्सपर्ट्स की निजी राय होती है, न कि वेबसाइट या मैनेजमेंट की। stock market news की यूजर्स को सलाह है कि वे निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट्स से सलाह लें।