SBI Share Price: पब्लिक सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के शेयरों में आज बिकवाली का तेज दबाव दिख रहा है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने इसकी रेटिंग में कटौती कर दी है और सिर्फ रेटिंग ही नहीं, ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस भी घटा दिया है। इसके चलते शेयर करीब 2 फीसदी टूट गए। फिलहाल BSE पर यह 2.80 फीसदी की गिरावट के साथ 795.65 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 2.92 फीसदी टूटकर 794.70 रुपये के भाव तक आ गया था। गोल्डमैन ने एसबीआई की रेटिंग और टारगेट प्राइस में कटौती की है लेकिन अब भी अधिकतर एनालिस्ट्स इसे लेकर पॉजिटिव हैं। इसे कवर करने वाले 49 एनालिस्ट्स में से 38 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। 6 ने इसे होल्ड और पांच ने ही सेल रेटिंग दी है।
Goldman ने क्यों कम की SBI के टारगेट में कटौती?
गोल्डमैन ने एसबीआई की रेटिंग को न्यूट्रल से घटाकर सेल कर दी है और टारगेट प्राइस भी 841 रुपये से घटाकर 742 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि इसके कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुका है और ब्रोकरेज का मानना है कि इसकी वैल्यूएशन में गिरावट आ सकती है। गोल्डमैन के नोट के मुताबिक एसबीआई के RoA के लिए चुनौतियां बढ़ रही हैं तो इसके चलते रिस्क-रिवार्ड अच्छा नहीं दिख रहा है। इसका अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024 में 1% से अधिक के रिकॉर्ड RoA लेवल से खिसककर वित्त वर्ष 2026 में यह 1 फीसदी के नीचे आ सकता है।
ब्रोकरेज को लोन ग्रोथ भी सुस्त दिख रही है। एग्री और MSME में बढ़ते स्लिपेज और अनसिक्योर्ड पोर्टफोलियो में उछाल से क्रेडिट कॉस्ट बढ़ सकती है। इन्हीं सबको देखते हुए गोल्डमैन ने वित्त वर्ष 2025-2027 के EPS अनुमान में 3 फीसदी की कटौती कर इसे 9 फीसदी कर दिया है और टारगेट मल्टीपल भी 1.2x से कम कर 1x कर दिया है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
एसबीआई के शेयर पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को एक साल के निचले स्तर 543.15 रुपये पर थे। इस लेवल से 8 महीने में यह करीब 68 फीसदी उछलकर 3 जून 2024 को 912.10 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि शेयरों की यह तेजी थम गई और फिलहाल इस हाई लेवल से यह करीब 13 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।