कंपनी ने फंड जुटाने के लिए 2 सितंबर को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू लॉन्च किया था। यह इश्यू 5 सितंबर को बंद हुआ।
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि निदेशकों की एक समिति ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों को 1,30,43,478 इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी दे दी है।
बता दें कि शेयर 1150 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के इश्यू प्राइस पर अलॉट किए गए थे और इस हिसाब से कंपनी ने QIP के जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाए। हालांकि, शेयर 1164.70 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फ्लोर प्राइस से 1.26 प्रतिशत के डिस्काउंट पर जारी किए गए थे।
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने मार्च में 1500 करोड़ रुपये तक की सिक्योरिटीज के जरिये फंड जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली थी। ब्रिगेड एंटरप्राइजेज दक्षिण भारत में महत्वपूर्ण उपस्थिति के साथ देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है।
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने पिछले महीने जारी अपने तिमाही नतीजे में बताया था कि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका कंसॉलिडेटिड नेट प्रॉफिट दो गुना से अधिक होकर 83.72 करोड़ रुपये रहा।
इस बीच, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का शेयर (Brigade Enterprises Share) 10:15 बजे 0.93 प्रतिशत या 12.05 रुपये चढ़कर 1,314.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था।