Uncategorized

दमानी के दांव वाले शेयर को खरीदने की होड़, 3 दिन से लग रहा अपर सर्किट

 

Mangalam organics stock: लगातार तूफानी तेजी के बाद अब शेयर बाजार बिकवाली मोड में नजर आ रहा है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए लेकिन कुछ शेयरों की डिमांड भी थी। ऐसा ही एक शेयर मंगलम ऑर्गेनिक्स लिमिटेड का है। दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के स्वामित्व वाले इस शेयर में 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा। इस तरह शेयर का भाव 628.45 रुपये हो गया है। यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन है जब कंपनी के शेयर में 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा है। बता दें कि पिछले पांच कारोबारी दिन में शेयर लगभग 20 प्रतिशत चढ़ गया है।

शेयर में तेजी की वजह

मंगलम ऑर्गेनिक्स के शेयर में तेजी की वजह कंपनी के प्रमोटर द्वारा हिस्सेदारी बढ़ाना है। एक्सचेंजों के आंकड़ों से पता चला है कि कंपनी के प्रमोटर कमलकुमार रामगोपाल दुजोडवाला ने 3.2 लाख शेयर खरीदे, जो कि 17.82 करोड़ मूल्य के मंगलम ऑर्गेनिक्स में लगभग 4 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं। प्रमोटर द्वारा हाल ही में हिस्सेदारी बढ़ाने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। इसके अलावा उद्योग की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में तिमाही-दर-तिमाही लगातार बेहतर नतीजे जारी किए हैं।

दमानी का है दांव

मंगलम ऑर्गेनिक्स के शेयर की कीमत मार्च में लगभग 269 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर थी। इस शेयर की कीमत अब तीन गुना बढ़ गई है। बता दें कि इस शेयर में दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी का भी दांव है। इस कमोडिटी केमिकल्स कंपनी में उनकी 2.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसे उन्होंने वित्त वर्ष 2021 की जून तिमाही में खरीदा था।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

मंगलम ऑर्गेनिक्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 54.91 फीसदी शेयर हैं। इसी तरह, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 45.09 फीसदी शेयर हैं। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में दमानी के अलावा देविता राजकुमार सराफ हैं। इनके पास 4,20,900 शेयर या 4.91 फीसदी हिस्सेदारी है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top