एक छोटी कंपनी इराया लाइफस्पेसेज के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 6300 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी ने अब एक बड़ा ऐलान किया है। इराया लाइफस्पेसेज ने सीएस मूर्ति को अपना नया सीएफओ (चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर) बनाया है। कंपनी की पिछली सीएफओ पिछले 4-5 हफ्ते से अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर पायी गई हैं और इसी वजह से कंपनी ने यह बदलाव किया है।
कंपनी ने बताया, इसलिए बदला CFO
इराया लाइफस्पेसेज (Eraaya Lifespaces) ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है, ‘पिछली चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर मीनाक्षी शर्मा पिछले 4-5 हफ्तों से बिना किसी उचित कारण के अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित हैं और फिलहाल वह उपलब्ध नहीं हैं।’ इराया लाइफस्पेसेज के शेयर गुरुवार 5 सितंबर 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 1151.55 रुपये पर पहुंच गए हैं।
एक साल में 6300% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
इराया लाइफस्पेसेज (Eraaya Lifespaces) के शेयर पिछले एक साल में 6365 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 5 सितंबर 2023 को 17.81 रुपये पर थे। इराया लाइफस्पेसेज के शेयर 5 सितंबर 2024 को 1151.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 890 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 116.25 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 सितंबर 2024 को 1150 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 300 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।
3 साल में शेयरों में 15000% से अधिक की तेजी
इराया लाइफस्पेसेज के शेयरों में पिछले 3 साल में जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी के शेयर पिछले 3 साल में 15460 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 27 अगस्त 2021 को 7.40 रुपये पर थे। इराया लाइफस्पेसेज के शेयर 5 सितंबर 2024 को 1151.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1151.55 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 18.70 रुपये है।