Uncategorized

₹8000 करोड़ की कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला 1341 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर

 

दिलीप बिल्डकॉन इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड से कंपनी को 1341 करोड़ रुपए के एक प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर चुना गया है. यह एक EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट है जो केरल के कोझिकोड और वायनाड जिले में पूरा किया जाना है. इस ऑर्डर के शेयर में तेजी देखी जा रही है और यह 560 रुपए (Dilip Buildcon Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

18 हजार करोड़ से अधिक का ऑर्डर बुक

Dilip Buildcon सिविल कंस्ट्रक्शन की दिग्गज कंपनी है. कंपनी का मार्केट कैप 8000 करोड़ रुपए से ज्यादा है, जबकि इसका ऑर्डर बुक 30 जून 2024 के आधार पर 18606 करोड़ रुपए का था.  उसके बाद भी कंपनी को कई बड़े ऑर्डर मिले हैं. यह कंपनी रेलवे एंड मेट्रो, अर्बन डेवलपमेंट, रोड एंड हाइवे, इरिगेशन एंड वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स, माइनिंग और टनल वर्क्स को लेकर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स पूरा करती है.

किस राज्य में सबसे ज्यादा ऑर्डर मिले हैं

कंपनी के रेवेन्यू में रोड, इरिगेशन वाटर सप्लाई और माइनिंग प्रोजेक्ट्स का हिस्सा सबसे ज्यादा है. अशोक बिल्डकॉन HAM और EPC दोनों तरह के प्रोजेक्ट्स करती है. कंपनी के ऑर्डर बुक की बात करें तो 20% हिस्सा झारखंड, 18% मध्य प्रदेश, 14% गुजरात और 11% ओडिशा से है.

Dilip Buildcon Share Price History

Dilip Buildcon का शेयर गुरुवार को 560 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा था. 28 अगस्त को स्टॉक ने 588 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 3 फीसदी, दो हफ्ते में 8 फीसदी, एक महीने में 11 फीसदी, तीन महीने में 40 फीसदी और इस साल अब तक 45 फीसदी का उछाल आया है. अगस्त 2016 में इस कंपनी का 219 रुपए पर IPO आया था. मई 2018 में स्टॉक ने 1247 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top