APRIL 29, 2024 / 8:06 AM IST
Stock Market Live Updates- पिछले हफ्ते कैसा रहा बाजार
शुक्रवार 26 अप्रैल को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी के 22,400 से नीचे गिरने के साथ ही पांच दिनों की बढ़त का सिलसिला टूट गया। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 609.28 अंक या 0.82 फीसदी गिरकर 73,730.16 पर बंद हुआ। निफ्टी 150.30 अंक या 0.67 फीसदी गिरकर 22,420 पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते के दौरान, बीएसई सेंसेक्स 0.9 फीसदी और निफ्टी 50 1.2 फीसदी बढ़ा।
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद, बाजार ने सकारात्मक रुख के साथ शुरुआत की। लेकिन शुरुआती घंटों में ही सारी बढ़त खत्म हो गई और बाकी बचे दिन में बाजार निगेटिव जोन में कारोबार करते हुए दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक और एमएंडएम निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि टेक महिंद्रा, डिविस लैब्स, एलटीआईमाइंडट्री, बजाज ऑटो और बीपीसीएल निफ्टी के टॉप गेनर रहे।