Gainers & losers:खराब ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार में रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। IT, PSE, मेटल शेयरों में दबाव रहा। बैंकिंग, एनर्जी, ऑटो इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। फार्मा, रियल्टी, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। Asian Paints, Grasim Industries, HUL, Apollo Hospitals और Sun Pharma निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Wipro, Coal India, ONGC, Hindalco Industries और M&M टॉप लूजर रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 202.80 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 82,352.64 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 81.15 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 25,198.70 के स्तर पर बंद हुआ।
आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन
Exicom Tele Systems | CMP: Rs 359.60 | आज यह शेयर 5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की फर्म रेयर एंटरप्राइजेज ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है। एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, रेयर एंटरप्राइजेज ने एग्जिकॉम टेली के 15.85 लाख शेयरों को बेचा है, जो कंपनी की करीब 1.3 फीसदी हिस्सेदारी है। इन शेयरों को 348.60 रुपये के औसत भाव पर बेचा गया है, जिससे डील की कुल वैल्यू करीब 55.25 करोड़ रुपये होती है।
Sona BLW Precision Forgings | CMP: Rs 721.50 | आज यह शेयर 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक SONA BLW PRECISION को इस महीने 2000 करोड़ की QIP लाने की योजना है। QIP पर फंड और निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कैपेक्स, अधिग्रहण पर रकम इस्तेमाल हो सकता है। कंपनी की Escorts Kubota से बातचीत जारी है। रेल इंजीनियरिंग डिवीजन खरीदने पर बातचीत जारी है। हालांकि SONA COMSTAR ने अपने बयान में कहा कि बाजार की कयासों पर हम प्रतिक्रिया नहीं करते। शेयरधारकों ने कंपनी को रकम जुटाने की मंजूरी दी है
BEML | CMP Rs 4,108 | आज यह शेयर 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। क दिन पहले रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के टैंक बेड़े के आधुनिकीकरण के लिए ‘फ्यूचर रेडी कॉम्बैट व्हीकल्स’ (FRCVs) और एयर डिफेंस फायर कंटोल रडार्स की खरीद समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी दी। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने 1,44,716 करोड़ रुपये की राशि के 10 पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों के लिए एक्सेप्टेंस ऑफ नेसेसिटी (AoN) प्रदान किया।
Godfrey Phillips | CMP Rs 6,368 | आज यह शेयर 4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। रिटेल कारोबार 24Seven को बेचने को अंतिम रुप दिया। अप्रैल 2024 में रिटेल कारोबार बेचने का एलान किया था। दिल्ली HC से भी कारोबार बिक्री को मंजूरी मिली। न्यू शॉप के साथ कंपनी ने टर्म शीट साइन किया। न्यू शॉप के 35 शहरों में 169 से ज्यादा स्टोर होगे। कंपनी ने 24Seven स्टोर को न्यू शॉप को ट्रांसफर करने का काम शुरू किया।
General Insurance Corporation of India | CMP: Rs 397.50 | आज यह शेयर 6 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। सरकार इस कंपनी में अपनी 6.8 फीसदी तक हिस्सेदारी को बेचने जा रही है। इस हिस्सेदारी को बेचने ते लिए एक ऑफर-फॉर-सेल (OFS) लॉन्च किया गया है। सरकार ने OFS के जरिए मूल रूप से 3.39 फीसदी बेचने का ऑफर दिया है, जिसमें अधिक बोली मिलने पर 3.39 और हिस्सेदारी बेचने का विकल्प शामिल है। यानी कुल मिलाकर कंपनी की 6.8 फीसदी हिस्सेदारी बेची जा सकती है।
Aether Industries | CMP: Rs 934 | हाई वॉल्यूम के चलते आज यह शेयर 5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई और एनएसई पर कंपनी के लगभग 5 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि 1 महीने का औसत 64,000 इक्विटी शेयरों का होता है।
HPCL | CMP: Rs 444.75 | आज यह शेयर 4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को फायदा होगा। क्योंकि इससे उनकी इनपुट लागत कम हो जाती है और उन्हें अधिक मार्जिन बनाने के लिए अधिक छूट मिलती है।
Jubilant Ingrevia | CMP: Rs 741 | आज यह शेयर 10 फीसदी की छलांग लगाकर बंद हुआ। Equirus Capital ने स्टॉक पर लॉन्ग रेटिंग देते हुए 900 रुपये का लक्ष्य दिया है। जो कि मौजूदा स्तर से 25 फीसदी की अपसाइड दिखा सकता है।