Deep Energy Resources shares: सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल था। इस माहौल के बीच ऑयल एक्सपलोरेशन एंड प्रोडक्शन कंपनी दीप एनर्जी रिसोर्सेज के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े। इंट्रा-डे के दौरान कंपनी के शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा और भाव एनएसई पर 317.68 रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह, बीएसई पर भाव 316 रुपये पर पहुंचा। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है।
शेयर में तेजी की वजह
कंपनी के शेयर में तेजी ऐसे समय में आई जब नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल, अहमदाबाद बेंच ने दीप एनर्जी रिसोर्सेज, सावला ऑयल एंड गैस, प्रभा एनर्जी और उनके संबंधित शेयरधारकों या लेनदारों के बीच व्यवस्था की समग्र योजना को मंजूरी दे दी है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा-हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि माननीय राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण, अहमदाबाद बेंच (एनसीएलटी अहमदाबाद) ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। अदालत ने आदेश की प्रति 3 सितंबर, 2024 को अपने वेब पोर्टल पर अपलोड कर दी है।
कंपनी के रिटर्न
दीप एनर्जी रिसोर्सेज के शेयरों ने पिछले एक साल में 104.82 फीसदी की तेजी के साथ मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास कंपनी की 67.99 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी की 32.01 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रमोटर में धरेन शांतिलाल सावला, प्रीति पारस सावला और मीता मनोज सावला शामिल हैं।
शेयर बाजार में बिकवाली
शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल है। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 202.80 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,352.64 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 721.75 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 81.15 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,198.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 196.05 अंक टूट गया था। इससे पहले लगातार 14 दिन की तेजी में निफ्टी 1,141 अंक यानी 4.59 प्रतिशत चढ़ा था।