4 सितंबर को डिफेंस शेयरों में अच्छी तेजी दिखाई दी। पीएसयू BEML भी इससे अछूती नहीं रही और शेयर इंट्राडे में 9 प्रतिशत तक चढ़ा। एक दिन पहले रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के टैंक बेड़े के आधुनिकीकरण के लिए ‘फ्यूचर रेडी कॉम्बैट व्हीकल्स’ (FRCVs) और एयर डिफेंस फायर कंटोल रडार्स की खरीद समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी दी। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने 1,44,716 करोड़ रुपये की राशि के 10 पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों के लिए एक्सेप्टेंस ऑफ नेसेसिटी (AoN) प्रदान किया।
BEML 3 प्रमुख बिजनेस वर्टिकल्स- डिफेंस एंड एयरोस्पेस, माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन और रेल एंड मेट्रो के तहत काम करती है। सुबह बीएसई पर BEML का शेयर बढ़त के साथ 3844.25 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से करीब 9 प्रतिशत तक चढ़ा और 4190 रुपये का हाई छू गया। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 4,622.15 रुपये है।
एक साल में BEML शेयर 64% मजबूत
पिछले एक साल में शेयर की कीमत 64 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी में सरकार के पास 54.03 प्रतिशत हिस्सेदारी है। साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत 44 प्रतिशत मजबूत हुई है। कंपनी का मार्केट कैप 17000 करोड़ रुपये है।
BEML का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा कम होकर 70.47 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले घाटा 75.01 करोड रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी की कंसोलिडेटेड इनकम बढ़कर 634.61 करोड़ रुपये हो गई, जो जून 2023 तिमाही में 578.11 करोड़ रुपये थी। BEML ने हाल ही में ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेनसेट्स 5RS-DM Project की प्रोटोटाइप मैन्युफैक्चरिंग का उद्घाटन किया था। यह महत्वाकांक्षी बैंगलोर एयरपोर्ट लाइन सहित लाइन 2 और 6 के लिए बैंगलोर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (BMRCL) के प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए समर्पित है।