गारमेंट्स एंड अपैरल्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी लोरेंजिनी अपैरल्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। लोरेंजिनी अपैरल्स के शेयर बुधवार को 19 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 27.08 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को 22.62 रुपये पर बंद हुए थे। लोरेंजिनी अपैरल्स के शेयरों में पिछले 3 साल में 5600 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 47 पैसे से बढ़कर 27 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी ने पिछले दिनों अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर बांटे थे और शेयरों का बंटवारा भी किया था।
1 लाख रुपये के बना दिए 57 लाख रुपये से ज्यादा
लोरेंजिनी अपैरल्स (Lorenzini Apparels) के शेयर 6 सितंबर 2021 को 47 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 4 सितंबर 2024 को 27.08 रुपये पर जा पहुंचे हैं। लोरेंजिनी अपैरल्स के शेयरों ने 3 साल की अवधि में निवेशकों को 5600 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 6 सितंबर 2021 को लोरेंजिनी अपैरल्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 57.61 लाख रुपये होती। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 33.02 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 14.45 रुपये है।
कंपनी ने बांटे हैं 6 बोनस शेयर
लोरेंजिनी अपैरल्स (Lorenzini Apparels) ने पिछले दिनों अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने मार्च 2024 में 6:11 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 11 शेयर पर निवेशकों को 6 बोनस शेयर बांटे हैं। लोरेंजिनी अपैरल्स ने मार्च 2018 में ही अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) भी किया है। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा है। लोरेंजिनी अपैरल्स का मार्केट कैप 410 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।