IRFC Shares Price: इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर पिछले कुछ समय से दबाव में हैं। हालांकि इससे पहले इस शेयर ने 2023 में और फिर 2024 की शुरुआत में अपने निवेशकों को बंपर मल्टीबैगर रिटर्न दिया था। इस शेयर ने जुलाई में 229 रुपये का अपना ऑलटाइम हाई छुआ था, लेकिन उसके बाद से इसमें करीब 23 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। टेक्निकल एनालिस्ट मानस जायसवाल का मानना है कि फिलहाल IRFC के शेयरों को लेकर ट्रेडर्स को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस सरकारी रेलने कंपनी का शेयर इस समय चार्ट पर अपने अहम सपोर्ट लेवल पर काम कर रहा है।
जायसवाल ने हमारे सहयोगी CNBC-आवाज पर एक सवाल का जबाव देते हुए कहा, ” IRFC के शेयरों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि यह शेयर चार्ट पर लोअर टॉप और लोअर बॉटम बना रहा है और अब यह अपने एक बेहद अहम सपोर्ट लेवल के करीब पहुंच गया है।”
जायसवाल जिस अहम लेवल का जिक्र कर रहे थे, वह IRFC के लिए उसका 100-दिनों का मूविंग एवरेज है, जो फिलहाल करीह 170 के स्तर पर है। उन्होंने कहा कि अगर स्टॉक अपने 100-दिनों के मूविंग एवरेज से भी नीचे गिरता है, तो यह फिर 150 रुपये के स्तर तक जा सकता है, जहां पर इसका 200-दिनों का मूविंग एवरेज है।
उन्होंने निवेशकों को इस शेयर में 172 रुपये का पोजिशनल स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है। मानस ने कहा कि अगर स्टॉक इन स्तर से नीचे गिरता है, तो आपको अपनी लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकल जाना चाहिए।
नए निवेशकों को सलाह देते हुए कहा कि यह शेयर जब तक 190 से नीचे है, तब तक इसमें पोजिशन लेने से बचनी चाहिए। इस स्तर से ऊपर जाने के बाद इसमें एंट्री की जा सकती है।
इस बीच IRFC के शेयर आज 4 सितंबर को एनएसई पर 1.37 फीसदी की गिरावट के साथ 176.02 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि इस साल की शुरुआत से अबतक इसके शेयरों ने करीब 75 फीसदी का रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।