मिनीरत्न कंपनी बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी आई है। बीईएमएल (BEML) के शेयर बुधवार को 7 पर्सेंट के उछाल के साथ 4136.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को 3851.80 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक 45 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। बीईएमएल (BEML) ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेनसेट बनाई है। बीईएमएल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 5489.15 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1904.50 रुपये है।
BEML ने बनाई है देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
मिनीरत्न कंपनी बीईएमएल (BEML) ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेनसेट बनाई है। रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने पिछले दिनों वंदे भारत स्लीपर कोच के प्रोटोटाइप वर्जन को अनवील किया है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा। इस ट्रेन को वंदे भारत प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं, जो कि यूरोपियन स्टैंडर्ड्स का मुकाबला करती हैं। ट्रेन के इंटीरियर में GFRP पैनल्स, सेंसर बेस्ड इंटरकम्युनिकेशन डोर, ऑटोमैटिक एक्सटीरियर पैसेंजर डोर, USB चार्जिंग पोर्ट्स के साथ इंटीग्रेटेड रीडिंग लाइट्स दी गई हैं।
4 साल में कंपनी के शेयरों में 625% की तेजी
बीईएमएल (BEML) के शेयरों में पिछले 4 साल में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले 4 साल में 625 पर्सेंट चढ़ गए हैं। मिनीरत्न कंपनी के शेयर 4 सितंबर 2020 को 567.61 रुपये पर थे। बीईएमएल के शेयर 4 सितंबर 2024 को 4119.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल में बीईएमएल के शेयरों में 260 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 3 सितंबर 2021 को 1130.76 रुपये पर थे, जो कि 4 सितंबर 2024 को 4100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में बीईएमएल के शेयरों में 65 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।