Penny stock: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) सनशाइन कैपिटल लिमिटेड (Sunshine Capital Ltd) के शेयर आज मंगलवार को फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 4.4% चढ़कर 2.34 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी घोषणा है। दरअसल, कंपनी ने ऐलान किया है कि उसने कठुआ, जम्मू और कश्मीर में एक अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के डेवलपमेंट के लिए मैन स्टेनलेस स्टील ट्यूब्स लिमिटेड (एमएसएसटीएल) को 1964 मिलियन रुपये की राशि मंजूर की है। बता दें कि पिछले एक साल में यह शेयर 380% तक चढ़ चुका है। वहीं, पांच में यह शेयर 7 पैसे से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंचा है। इस दौरान इसमें करीबन 3300% तक की तेजी आई है। बता दें कि कंपनी कर्ज फ्री है।
क्या है डिटेल
यह महत्वाकांक्षी परियोजना (जिसमें गैर-एपीआई इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड (ईआरडब्ल्यू) कार्बन स्टील पाइप का उत्पादन शामिल है) मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बढ़ावा को दिखाती है। इसकी नियोजित कैपासिटी 250,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। MSSTL की नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को फाइनेंस करके सनशाइन कैपिटल स्टील ट्यूब उद्योग में एक प्रमुख प्लेयर का समर्थन कर रहा है और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में प्रमुख फाइनेंशियर के रूप में अपनी उपस्थिति को मजबूत कर रहा है। मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की कुल लागत 2807 मिलियन रुपये आंकी गई है।
7 बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
बता दें कि इसी साल 2024 में सनशाइन कैपिटल ने 7:1 के रेशियो में बोनस शेयर की घोषणा की थी। इसके लिए 07 मार्च एक्स-डेट थी। 1994 में स्थापित सनशाइन कैपिटल लिमिटेड एक प्रमुख NBFC बन गया है। कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत 11 जुलाई 1994 को शामिल, कंपनी एक गैर-जमा लेने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (ND-NBFC) है। यह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रजिस्टर्ड और रेगुलेटेड है।