Gainers & Losers: बाजार में बुल की रिकॉर्ड रैली जारी है। निफ्टी लगातार 13वें दिन बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा जबकि FMCG, IT, तेल-गैस शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं फार्मा, PSE,मेटल इंडेक्स में दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 194.07 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 82,559.84 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 42.80 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 25,278.70 के स्तर पर बंद हुआ।
आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन
Hero MotoCorp | CMP: Rs 5,575 | हीरो मोटोकॉर्प का शेयर आज 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। अगस्त में कंपनी की कुल बिक्री में 5 फीसदी की बढ़तदेखने को मिली। अगस्त में कंपनी की कुल बिक्री 5.12 लाख यूनिट रही जबकि CNBC-TV18 का अनुमान था कि यह 4.89 लाख यनिट पर रहेगी। सालाना आधार पर घरेलू बिक्री में भी 4 फीसदी का उछाल आया। जबकि एक्सपोर्ट 27 फीसदी उछला।
One 97 Communications | CMP: Rs 610.75 | लगातार दो कारोबारी दिन तेजी देखने के बाद फिनटेक कंपनी पेटीएम के शेयर में 2 सितंबर को गिरावट है। 2 दिन की तेजी के दौरान शेयर करीब 16 प्रतिशत मजबूत हुआ। सोमवार को शेयरहोल्डर्स ने प्रॉफिट बुक किया। बता दें कि कंपनी ने 28 अगस्त को शेयर बाजारों को बताया था कि कंपनी को पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (PPSL) में ‘डाउनस्ट्रीम’ निवेश के लिए सरकार की मंजूरी मिल गई है। यह भी कहा था कि वह पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए नए सिरे से आवेदन करेगी।
Gujarat Gas | CMP: Rs 674.45 | आज यह शेयर 11 फीसदी की छलाग लगाता नजर आया। गुजरात की सरकारी कंपनियों में कारोबार रीस्ट्रक्चरिंग का एलान किया गया है। इस योजना के तहत GSPC और GSPL का गुजरात गैस में मर्जर होगा।गुजरात गैस में GSPC और GSPL के मर्जर के लिए बनाई गई योजना के तहत GSPC के 305 शेयरों पर गुजरात गैस के 10 शेयर मिलेंगे। वहीं, GSPL के 13 शेयरों पर गुजरात गैस के 10 शेयर मिलेंगे। गुजरात गैस से गैस ट्रांसमिशन कारोबार अलग होगा। गुजरात गैस के 3 शेयर पर GTL का एक शेयर मिलेगा। गैस ट्रांसमिशन बिजनेस की अलग से लिस्टिंग कराई जाएगी।
HPCL | CMP: Rs 427.95 | आज यह शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल क्रूड का भाव एक दिन में 3% से ज्यादा गिरा है। ब्रेंट का भाव 77 डॉलर के नीचे फिसला है जबकि WTI में भी $74 के नीचे कारोबार कर रहा है। बाजार को अक्टूबर से सप्लाई बढ़ने की उम्मीद है । OPEC+ देश क्रूड की सप्लाईबढ़ा सकते हैं। इधर चीन से कमजोर मांग के कारण भी दबाव कायम है।
Dr Reddy’s Labs | CMP: Rs 6,868 | आज यह शेयर 2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी को चीन के नेशनल मेडिकल प्रोडक्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना (NMPA) ने कंपनी के एटमॉक्सेटीन हाइड्रोक्लोराइड के आयात, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इस खबर का असर आज इस स्टॉक पर दिखा।
Dixon Technologies | CMP: Rs 12,627 | आज यह शेयर 4 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। कंपनी ने कहा कि रैंप-अप फेश के कारण वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का विकास स्लोडाउन रह सकता है।
Indian Hume Pipe | CMP: Rs 561.20 | आज यह शेयर 4.5 फीसदी की छलांग लेकर बंद हुआ। दरअसल कंपनी को तापी इरिगेशन डेवलपमेंट कॉर्प से `859 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
Thangamayil Jewellery | CMP: Rs 2,239 | आज यह शेयर 10 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक की’buy’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरु की है और इसके लिए 2500 रुपये का लक्ष्य दिया है।