एक छोटी कंपनी राघव प्रॉडक्टिविटी इनहैंसर्स के शेयरों ने पिछले 8 साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। राघव प्रॉडक्टिविटी इनहैंसर्स के शेयरों में इस अवधि में 5500 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों में 8 साल पहले लगाए गए 1 लाख रुपये अब 57 लाख रुपये से ज्यादा बन गए हैं। रेखा झुनझुनवाला और आशीष कचौलिया समेत कई दिग्गजों ने कंपनी पर दांव लगा रखा है। कंपनी ने पिछले 8 साल में अपने शेयरहोल्डर्स को 2 बार बोनस शेयर भी बांटे हैं।
1 लाख रुपये के बना दिए 57 लाख रुपये से ज्यादा
राघव प्रॉडक्टिविटी इनहैंसर्स के शेयर 26 अगस्त 2016 को 21.25 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 2 सितंबर 2024 को 1229.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। राघव प्रॉडक्टिविटी इनहैंसर्स के शेयरों में पिछले 8 साल में 5500 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। अगर किसी व्यक्ति ने 26 अगस्त 2016 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 57.88 लाख रुपये होती। हमने अपने कैलकुलेशन में कंपनी की तरफ से दिए गए बोनस शेयरों और डिविडेंड को शामिल नहीं किया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1236 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 485 रुपये है।
कई दिग्गजों का कंपनी पर बड़ा दांव
दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पास राघव प्रॉडक्टिविटी इनहैंसर्स के 11,43,852 शेयर या कंपनी में 4.98 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वहीं, आशीष कचौलिया के पास राघव प्रॉडक्टिविटी के 4,63,366 शेयर या कंपनी में 2.02 पर्सेंट हिस्सेदारी है। दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल के पास कंपनी के 3,56,148 शेयर हैं।
कंपनी बांट चुकी है दो बार बोनस शेयर
राघव प्रॉडक्टिविटी इनहैंसर्स (Raghav Productivity Enhancers) ने पिछले 8 साल की अवधि में अपने निवेशकों को 2 बार बोनस शेयर बांटे हैं। कंपनी ने मई 2018 में 2:5 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 5 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए हैं। कंपनी ने अगस्त 2023 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया।