नवरत्न कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों ने लोगों को मालामाल कर दिया है। रेल कंपनी के शेयर पिछले साढ़े 4 साल में 4600 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर इस अवधि में 13 रुपये से बढ़कर 600 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी ने अब अपने फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दी है। कंपनी हर शेयर पर 2.11 रुपये का फाइनल डिविडेंड दे रही है और इसकी रिकॉर्ड डेट 23 सितंबर 2024 है।
1 लाख रुपये के बना दिए 47 लाख रुपये से ज्यादा
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों ने पिछले करीब साढ़े 4 साल में निवेशकों को 4653 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। रेल कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 12.80 रुपये पर थे। नवरत्न कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2024 को 608.45 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 47.53 लाख रुपये होती। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 647 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 129.90 रुपये है।
एक साल में 340% उछल गए हैं कंपनी के शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर पिछले एक साल में 340 पर्सेंट उछल गए हैं। सरकारी रेल कंपनी के शेयर 1 सितंबर 2023 को 138.25 रुपये पर थे। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 30 अगस्त 2024 को 608.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक रेल कंपनी के शेयरों में 234 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 182.15 रुपये पर थे, जो कि 30 अगस्त 2024 को 600 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में रेल कंपनी के शेयरों में 147 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
IPO में 19 रुपये था कंपनी के शेयर का दाम
रेल विकास निगम लिमिटेड का आईपीओ 29 मार्च 2019 को खुला था और यह 3 अप्रैल तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 19 रुपये था। कंपनी का आईपीओ टोटल 1.82 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 2.92 गुना सब्सक्राइब हुआ।