Uncategorized

Jio Finance के जरिए होम लोन भी मिलेगा, बीटा टेस्टिंग जारी

 

मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज होम लोन सर्विस की जल्द शुरुआत करने जा रही है. जियो फाइनेंशियल की NBFC आर्म Jio Finance के जरिए होम लोन बांटा जाएगा. इसे परीक्षण के तौर पर (बीटा) शुरू किया गया है. इसके अलावा, कंपनी लोन ऑन म्यूचुअल फंड्स, लोन ऑन प्रॉपर्टी और लोन ऑन सिक्योरिटीज जैसे प्रोडक्ट्स भी शुरू करने जा रही है. बता दें कि लोन ऑन म्यूचुअल फंड्स प्रोडक्ट्स को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. जियो फाइनेंशियल

Home Loan की बीटा टेस्टिंग जारी

शुक्रवार को पहली वार्षिक आम बैठक (सूचीबद्धता के बाद) में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हितेश सेठिया ने कहा, “हम होम लोन शुरू करने के अंतिम चरण में हैं, जिसे परीक्षण के तौर पर शुरू किया गया है. लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी और लोन ऑन सिक्योरिटीज जैसे अन्य उत्पाद भी प्रक्रिया में हैं.”

मई में लॉन्च किया गया था जियो फाइनेंस ऐप

बता दें कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज अगस्त 2023 में रिलायंस इंडस्ट्रीज से डीमर्ज होकर बनी थी और NSE, BSE पर इसकी लिस्टिंग हुई थी. इसके 4 लाइसेंस एंटिटी हैं. पहला NBFC, दूसरा पेमेंट बैंक्स, तीसरा पेमेंट एग्रीगेटर और चौथा इंश्योरेंस ब्रोकिंग. Jio Finance App को 30 मई 2024 में लॉन्च किया गया था.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top