Uncategorized

मल्टीबैगर Railway PSU Stock के लिए गुड न्यूज, मिला बहुत बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 260% का तगड़ा रिटर्न

 

Railway PSU Stock: मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON International) के लिए अच्छी खबर है. छुट्टी के दिन के लिए रेलवे पीएसयू (Railway PSU) को एक बहुत बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर 1198.09 करोड़ रुपये का है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. शुक्रवार (26 अप्रैल) को स्टॉक 2.96 फीसदी बढ़कर 250.80 के स्तर पर बंद हुआ.

IRCON International Order Details

स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी के मुताबिक, Railway PSU को 28 अप्रैल को ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) से ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यू 1198.09 करोड़ रुपये है. ऑर्डर के तहत कोट्टावलसा-कोरापुट डबलिंग प्रोजेक्ट का कंस्ट्रक्शन करना है. ईपीसी मोड पर ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर डिवीजन के कोट्टावलसा कोरापुट दोहरीकरण प्रोजेक्ट में शिवलिंगपुरम स्टेशन से बोर्रागुहालु स्टेशन तक है.

IRCON Share Price Target

प्रभुदास लीलाधर ने रेलवे पीएसयू स्टॉक इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) में BUY की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने ₹210 के स्टॉप लॉस के साथ शेयर का टारगेट ₹260 दिया है.

IRCON Share Price History

मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) का 52 वीक हाई 280.90 और लो 69.32 है. रेलवे पीएसयू का मार्केट कैप 23,588.13 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में यह 15 फीसदी, दो हफ्ते में 11 फीसदी और इस साल अब तक 44 फीसदी बढ़ा है. 6 महीने में स्टॉक ने 79 फीसदी और एक साल में 259 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 3 साल में शेयर 492 फीसदी चढ़ा है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top