Company

एस्ट्रो ऑफशोर में 80% हिस्सेदारी खरीदेगी अदाणी पोर्ट्स, 18.5 करोड़ डॉलर में हुई डील

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) अब ग्लोबल ऑफशोर सर्विस व्हीकल ऑपरेटर एस्ट्रो (Astro) में 80 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है। कंपनी की प्रेस रिलीज के मुताबिक, यह डील 18.5 करोड़ डॉलर में कैश में हो सकती है। एस्ट्रो का कामकाज मिडिल ईस्ट, भारत, पूर्वी एशिया और अफ्रीका में फैला हुआ है। कंपनी के पास 26 OSV हैं, जिनमें एंकर हैंडलिंग टग्स (AHTs), फ्लैट टॉप बार्जेज, मल्टीपर्पस सपोर्ट वेसल्स (MPSVs) और वर्कबोट शामिल हैं। इसके अलावा, एस्ट्रो वेसल मैनेजमेंट और अन्य सेवाएं भी मुहैया कराती है।

APSEZ के सीईओ और होलटाइम डायरेक्टर अश्विनी गुप्ता ने बताया, एस्ट्रो का अधिग्रहण दुनिया का एक बड़ा मरीन ऑपरेटर बनने के हमारे एजेंडे का हिस्सा है। एस्ट्रो के 26 ऑफशोर सर्विस व्हीकल (OSVs) हमारे बेड़े में जुड़ जाएंगे, जबकि हमारे पास पहले से 142 टग और ड्रेजर शामिल हैं और ऐसे कुल उपकरणों की संख्या 168 हो जाएगी। यह अधिग्रहण अरब देशों, भारतीय उपमहाद्वीप और पूर्वी एशिया के देशों में हमारी पहुंच मजबूत करेगा। आने वाले समय में हम एस्ट्रो की लीडरशिप टीम के साथ मिलकर काम करेंगे और मौजूदा प्लेटफॉर्म को आगे बढ़ाएंगे।’

एस्ट्रो के टीयर-1 कस्टमर्स में NMDC, मैकडरमॉट, COOEC, लार्सन एंड टुब्रो और साइपेम शामिल हैं। एस्ट्रो ऑफशोर के मैनेजिंग डायरेक्टर मार्क हमफ्रेज ने बताया, ‘पिछले 15 साल में हमने कंपनी के लिए शानदार बुनियाद तैयार की है। हमने OSV बेड़े में रणनीतिक निवेश किया है और ग्राहकों के साथ हमारे काफी गहरे रिश्ते हैं। APSEZ के साथ पार्टनरशिप हमारे लिए काफी अहम पड़ाव है। हम साथ मिलकर ग्रोथ को बढ़ावा दे सकते हैं और कस्टमर्स को बेहतर सेवाएं मुहैया करा सकते हैं।’

अप्रैल 2024 को खत्म साल में एस्ट्रो को रेवन्यू 9.5 करोड़ डॉलर रहा, जबकि इबिट्डा (EBITDA) 4.1 करोड़ डॉलर थे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में APSEZ का शेयर 0.40 पर्सेंट की बढ़त के साथ 1,481.90 रुपये पर बंद हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top